रामलीला मैदान में रंगकर्मियों को किया गया सम्मानित

नगर रामलीला समिति ने रंगकर्मियों को दिया सम्मान

राम सीता विवाह, कन्यादान, सीता विदाई, राम वनवास का हुआ मंचन




नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला के छठे दिन का हुआ मंचन

रंगकर्मियों, विद्यालय के प्राचार्य को किया गया सम्मानित

आरा,21अक्टूबर. शहर के रामलीला मैदान में चल रहे दस दिवसीय रामलीला के छठे दिन का मंचन शुक्रवार को हुआ. इस दौरान वृंदावन की मंडली द्वारा राम सीता विवाह, कन्यादान, सीता विदाई, राम वनवास, कैकयी-मंथरा, कैकयी-दशरथ संवाद, वनगमन की प्रस्तुति दी. कलाकारो की प्रस्तुति को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. प्रभु श्रीराम व मां जानकी का चौदह वर्ष के वनवास हेतु वनगमन का मार्मिक दृश्य देखकर उपस्थित भक्तों के आंखों में आंसू निकल रहें थें. वहीं राजा दशरथ का पुत्र वियोग अति दुखदायी था. इस दृश्य में एक कर्तव्य निष्ठ पुत्र का दायित्व निभाने हेतु सारा राजकाज व महल छोड़कर भगवान राम वन गमन कर गए. जो मां के प्रति समर्पित होने का प्रमाण प्रस्तुत हुआ. तत्पश्चात चित्रकुट सभा व पुत्र वियोग में दशरथ मरण का दृश्य भी हृदय विदारक रहा. रामलीला को देखने के लिए महिला-पुरुषो की भारी भीड़ उमडी रही.

इसके पूर्व रामलीला का शुभारंभ नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, संरक्षक मंडल के डॉ. कुमार द्विजेंद्र समेत अन्य ने संयुक्त रूप से भगवान की आरती कर किया. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत रामलीला समिति की अध्यक्ष, सचिव आदि ने पट्टिका पहना कर किया. सम्मानित होने वाले बीडी पब्लिक स्कूल के प्रचार्य राजेश राजमणि, एमडीजे पब्लिक स्कूल सोनबरसा के निदेशक नंदकुमार सिंह, व्यावसायी संजय महासेठ, वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, व्याहुत कलवार सेवा संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, महासचिव सुरेश प्रसाद (अधिवक्ता), वैश्य परिसंघ के संस्थापक प्रेमचंद्र प्रसाद गुप्ता, रौनियार वैश्य समाज अध्यक्ष किशून प्रसाद गुप्ता, अश्वनी कुमार, मुन्ना सिंह को सम्मानित किया गया.

रामलीला समिति ने रंगकर्मियों को दिया सम्मान

छठे दिन के रामलीला से पूर्व नगर रामलीला समिति ने आरा रंगमंच के मान को देश भर में अपनी रंगकर्म से बढ़ाने वाले रंगकर्मियों को सम्मानित किया. वरिष्ठ रंगकर्मी व रंग गुरु चन्द्रभूषण पांडेय, रजनीश त्रिपाठी, अंबुज आकाश, राममूर्ति ओझा, स्वयंबरा बक्शी, संजय शाश्वत, हर्ष जैन, डॉ.अनिल सिंह, शशि सागर ‘बब्बू’, साधना श्रीवास्तव, आकांक्षा प्रियदर्शनी, वर्षा खान, डैजी खान, सेफाली श्रीवास्तव, डी. राजन, ओपी पांडेय, शिवेश्वर पांडेय, ओपी कश्यप, अमीत राज, अदिति राज, मनोरंजन पाठक, पंकज भट्ट, कमल किशोर, गायक धर्मेंद्र कुमार, अमितेश रंजन, गीतकार अजय सिंह, राकेश कुमार ‘धन्नू’ को समिति की ओर से सम्मानित किया गया.

नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया की अगामी 24 अक्टूबर (मंगलवार) विजयादशमी के दिन रात्रि 8 बजे ‘रावण पुतला दहन’ कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस अवसर पर रेडकाॕस की सचिव डॉ. विभा कुमारी, प्रेम कुमार, सचिव शंभूनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभू केसरी, दिलिप कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, समिति के वरीय सलाहकार मेजर राणा प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार (पत्रकार), संजीव कुमार पांडेय, अश्विनी कुमार, अवधेश कुमार पांडेय, राम कुमार, चौधरी सुरेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, जय प्रकाश उर्फ बुटाई जी, संजीव सिन्हा, ओपी कश्यप, अनिल राज, निर्मल सिंह, कन्हैया जी, मिथलेश कुमार, राकेश कुमार (शिक्षक), मनोज सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, नवीन प्रकाश, संतोष कुमार चंद्रवंशी, अशोक कुमार मिश्रा के अलावे समिति के सभी संरक्षक मंडल, तेजस एवं सनातनी सेना के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

शनिवार को रामलीला में निषाद राज से भेंट, केवट प्रसंग, भारद्वाज, मुनि से मिलन, चित्रकुट विश्राम, सुमन्त की वापसी, दशरथ स्वर्गवास की प्रस्तुति होगी.

आरा सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post