महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के प्रथम ‘दीक्षांत समारोह’में मिला सम्मान

बड़े पैमाने पर समाज के प्रति उपलब्धियों और अनुकरणीय योगदान के लिए मिली उपाधि

मोतिहारी: महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के प्रथम ‘दीक्षांत समारोह’में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की.इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे.विश्वविद्यालय की ओर से डॉ ऑफ़ फिलॉसफी में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है .इस मौके पर कुलपति और कार्यकारी परिषद और अकादमिक परिषद के सदस्यों को उनके द्वारा प्रदत्त अधिकार के आधार पर सम्मान के साथ प्रदान करते हुए प्रसन्नता जताई.कुलपति ने बताया कि रवींद्र किशोर सिन्हा की बड़े पैमाने पर समाज के प्रति उनकी उपलब्धियों और अनुकरणीय योगदान की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय की मुहर के तहत प्रथम दीक्षांत समारोह में डॉ की उपाधि प्रदान की गई.

डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) (ऑनोरिस कॉसा) की मानद उपाधि प्राप्त करने के बाद रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने कहा कि ने कहा कि बड़े मंच से मिले इस सम्मान के लिए मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा.समाज के लिए मेरे द्वारा किये गए कार्य आगे भी चलते रहेंगे.आर के सिन्हा ने कहा कि ऐसे अवसर पर जब छात्रों के बीच प्रथम ‘दीक्षांत समारोह’ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपस्थित हो, राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद हो तो उनका गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है जैसे छात्रों को ख़ुशी को मिली उनके बीच मुझे भी आज बेहद ख़ुशी हो रही है..ख़ुशी इस बात से ज्यादा हो रही है कि यह स्थल बापू से जुड़ा है. मैं महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के समस्त छात्रों को बधाई देता हूं साथ ही विश्वविद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूँ.

इस अवसर पर कुलाधिपति पद्मश्री डॅा. महेश शर्मा, कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव और स्थानीय सांसद, विधायक ,कई मंत्री , मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर० एस० भट्टी और अनेकों शिक्षाविद् तथा प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे! दो हजार की क्षमता वाला बापू सभागार खचाखच भरा हुआ था.

PNCDESK

By pnc

Related Post