बिहारी व्यंजनों का स्वाद चखेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू




आज रात में राज्यपाल भवन में करेंगी रात्रि भोज

नवरात्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया मेन्यू

लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा, मखाना व लौकी की खीर, गुलाब जामुन, रसमलाई, मूंग का हलवा शामिल

पालक-पनीर, पनीर मसाला, पनीर टिक्का, पनीर कबाब, कश्मीरी पुलाव, जीरा राइस, वेज पुलाव, बटर नान, तवे की रोटी, पालक का साग, मक्के की रोटी और दाल के कई आइटम

शाम साढ़े सात बजे भोज का आयोजन किया गया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचीं हैं. राष्ट्रपति बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का शुभारंभ करेंगी . पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया.

पहली बार बिहार की यात्रा पर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के शानदार शाही स्वागत की तैयारी की गई है. राष्ट्रपति के सम्मान में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की ओर से राजभवन में बुधवार को शाम साढ़े सात बजे भोज का आयोजन किया गया है. इसमें बिहारी व्यंजनों को खास तौर पर स्थान दिया गया है .राजभवन सचिवालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सम्मान में आयोजित भोज का मेन्यू नवरात्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। खासतौर से बिहार से जुड़े व्यंजनों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा, मखाना व लौकी की खीर, गुलाब जामुन, रसमलाई, मूंग का हलवा शामिल किया गया है। पालक-पनीर, पनीर मसाला, पनीर टिक्का, पनीर कबाब, कश्मीरी पुलाव, जीरा राइस, वेज पुलाव, बटर नान, तवे की रोटी, पालक का साग, मक्के की रोटी और दाल के कई आइटम भी भोज में आए मेहमानों को परोसे जाएंगे। मूंगफली की चटनी खासतौर पर बनाई जाएगी.

राजभवन की ओर से बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चन्द्रन व सभी न्यायाधीश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, महाधिवक्ता पीके शाही व राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, पटना एम्स के निदेशक और आइजीआइएमएस के निदेशक समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

LIVE: भारत की माननीय राष्ट्रपति के कर – कमलों से चतुर्थ कृषि रोड मैप, 2023 – 28 का शुभारंभ

https://youtu.be/eMrNcrHmrqY

PNCDESK

By pnc

Related Post