डीआरडीओ की ओर से मिला बेस्ट टेक्नोलॉजी ट्रांसलेशन इन रिसर्च में मिला
रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान हीरक जयंती पर किसान, जवान, विज्ञान मेला 2023 का आयोजन
पटना।। रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान (डीआरडीओ) गोरापड़ाव (डिबेर) में हीरक जयन्ती के अवसर पर किसान, जवान, विज्ञान मेला का शुभारम्भ केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री ने 6 नई अनुसंधान सुविधाओं का भी उद्घाटन किया. जिनमें बायोमास और प्लाज्मा आधारित गैसीकरण प्रणाली, सभी मौसम के लिए बायोमेथेनेशन संयंत्र, प्लाज्मा गैसीकरण प्रणाली, स्वचालित फर्टिगेशन प्रणाली और उच्च ऊंचाई वाले सीवेज उपचार परीक्षण तल शामिल हैं.
किसान जवान विज्ञान मेले में मंत्री अजय भट्ट द्वारा प्रगतिशील किसानों और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया गया तथा कारगिल नायकों और युद्ध विधवाओं और सेना इकाइयों और अर्धसैनिक बलों को 20 पुरस्कार; उद्योग और एमएसएमई को 20 पुरस्कार, और शिक्षा क्षेत्र में शोधकर्ताओं को 5 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही भट्ट द्वारा टाईप द्वितीय आवासीय भवन का भूमि पूजन भी किया गया.
रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की शोध इकाई डीआरडीओ- डीआईबीईआर (DRDO-DIBER), हलद्वानी, उतराखंड के हीरक जयन्ती के अवसर पर आयोजित “किसान जवान विज्ञान मेला 2023” मे प्रकाशपुरी आरा निवासी डॉ आनंद अभिषेक सुपुत्र डॉ बिनोद कुमार सिन्हा, सेवानिवृत समंव्यक बायोटेक्नोलॉजी, महाराजा कॉलेज, आरा को BEST TECHNOLOGY TRANSLATION IN RESEARCH ( शोध मे किये गए तकनीक के सबसे अच्छा उपयोग) से पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार उनकी टीम द्वारा विकसित “अक्षय ऊर्जा से चलित डीसी सूक्षमग्रिड प्रणाली” (Renewable Energy based DC Microgrid System) के लिए दिया गया है. डॉ अभिषेक भारत सरकार के शोध संस्था सीएसआईआर-सीरी,पिलानी, राजस्थान में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है. उन्हे 15 अक्तूबर 2023 को हलद्वानी मे डॉ यू के सिंह, महानिदेशक ( लाइफ साइंस) डीआरडीओ द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया.
रवीन्द्र भारती