बक्सर ट्रेन दुर्घटना में घायल दूसरे अस्पताल में भर्ती मरीजों का मुफ्त इलाज करने को एम्स तैयार : एम्स निदेशक
सभी जांच उपचार इलाज के साथ निशुल्क सभी दवाएं उपलब्ध करा रहा पटना एम्स
फुलवारी शरीफ, अजीत : बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर के पास हुई ट्रेन हादसा के घायल पुरुषों का पटना एम्स में बेहतर और समुचित उपचार मुफ्त में किया जा रहा है. इतना ही नहीं सभी जांच एवं पूरी दवाएं पटना एम्स प्रबंधन की तरफ से घायलों को मुफ्त में ही उपलब्ध कराया जा रहा है. इतना ही नहीं पटना एम्स के डायरेक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने कहा है की ट्रेन हादसे में जितने भी मरीज घायल होकर दूसरे अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं, अगर वह चाहे तो उनका इलाज पटना एम्स में हम करने के लिए तैयार है . हर तरह की चिकित्सा के सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पटना एवं 24 घंटे तत्पर हैं.
एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया कि आज तक रघुनाथपुर ट्रेन दुर्घटना के 25 घायल यात्रियों को एम्स पटना में भर्ती कराया गया है. चोटों से उबरने के बाद नौ मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.15 मरीज अभी भी ट्रॉमा सेंटर में हैं और कुछ को एम्स पटना के अन्य विभागों जैसे ऑर्थोपेडिक्स और न्यूरोसर्जरी में रेफर किया गया है. एडमिट मारिजो में से 3 को फीमर फ्रैक्चर, 02 सर्वाइकल नेक स्पाइन फ्रैक्चर, 2 थोरेसिक स्पाइन फ्रैक्चर, 1 मैक्सिलोफेशियल इंजरी विद फ्रैक्चर, 1 रिब फ्रैक्चर, 1 सबड्यूरल ब्रेन हैमरेज और 1 बच्चे के ऊपरी अंग फ्रैक्चर और 5 सॉफ्ट टिशू इंजरी के मामले हैं. हालाँकि विभिन्न ग्रेड की चोटें हैं, उनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है और तत्काल सर्जिकल हस्तक्षेप की भी आवश्यकता नहीं है. सभी मरीजों को एम्स पटना अस्पताल में सर्वोत्तम उपचार दिया जाता है, जो पूरी तरह से निःशुल्क है. पंजीकरण शुल्क, सीटी स्कैन और एमआरआई स्कैन सहित सभी जांच शुल्क पूरी तरह से निःशुल्क कर दिए गए थे. इन सभी मरीजों को एम्स अस्पताल की फार्मेसी से दी जाने वाली दवाएं मरीजों को मुफ्त में दी जाती हैं.
कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल सभी मरीजों के इलाज की सीधे देखरेख और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह और ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार अपनी पूरी टीम के साथ रोगी प्रबंधन की सावधानीपूर्वक देखभाल कर रहे हैं. ऑर्थोपेडिक्स टीम, न्यूरोसर्जरी टीम, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन टीम और नर्सिंग स्टाफ मरीजों के त्वरित उपचार और रिकवरी को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से शामिल हैं. कार्यकारी निदेशक डॉ. पाल ने कहा कि एम्स पटना अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे सभी रोगियों को प्राप्त करने के लिए तैयार और पूरी तरह से सुसज्जित है और यदि उन्हें एम्स पटना अस्पताल में बेहतर देखभाल की आवश्यकता है.
Ajit