लोक नायक जयप्रकाश नारायण की 121 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई




माल्यार्पण के बाद विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

आरा. जयप्रकाश स्मारक कलक्ट्री तालाब,आरा पर बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती सुबह 7 बजे सवर्प्रथम माल्यार्पण कर मनाई गई. उसके बाद एक विचार गोष्ठि हुई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक जेपी सेनानी रमाकांत ठाकुर, संचालन शमीम आरवी, और स्वागत गुलाब चंद प्रसाद ने किया.

गोष्ठी में वक्ता के रूप में जेपी सेनानी सुशील तिवारी ने कहा कि आज जे पी रहते तो देश की स्थिति ये नहीं रहती. अब देश बचेगा तो सिर्फ जे पी के बताए रास्ते पर ही चल कर बचाया जा सकता है,और कोई रास्ता नहीं है.
उसके बाद अपनी बात और माल्यार्पण करने वालों प्रमुख लोगो में राणा प्रताप सिंह, पवन श्रीवास्तव, गुरुचरण सिंह, नाथू राम, अश्वनी सिन्हा, सरफराज खां, सलिल भारती, प्रेम दर्शन उपाध्याय, गंगा सिंह, श्रीराम राय, समेत रेलवे मेन्स यूनियन नेता मनोज पाण्डे,डॉ राजेन्द्र प्रसाद, रवि वारसी, अमरेंद्र जी, रंगकर्मी संजय पाल, डी राजन, रंगकर्मी साहेब यादव, भुनेश्वर ठाकुर और वरिष्ठ रंगकर्मी और समाजसेवी अशोक मानव भी उपस्थित थे.

Related Post