अगर खेल में नाम कमाना चाहते है तो देर न करें

By pnc Oct 10, 2023 #26 to 30 oct #school games




17 अक्टूबर पांच बजे तक जमाकर सकते हैं फॉर्म

26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता

पटना में स्कूली बच्चे खेल में दिखाएंगे दमखम

फुटबॉल, कबड्डी सहित होंगे कई खेल

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा पटना जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पटना जिला विद्यालय एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, भारोत्तोलन, वुशू, कराटे, ताईक्वाण्डो, हॉकी, हैण्डबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, योगा एवं शतरंज खेल प्रतियोगिता संभावित तिथि 26.10.2023 से 30.10.2023 से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना एवं अन्य खेल मैदानों में आयोजित होगा.

इस खेल प्रतियोगिता में पटना जिले के मध्य/उच्च/उच्चतर माध्यमिक/CBSE/ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र खिलाड़ी भाग लेंगे. इस आशय की सूचना ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना के द्वारा दिया गया. खेल प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी वांछित कागजात यथा (पिछले वर्ष का अंक पत्र, एक फोटो, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड इत्यादि की छाया प्रति) फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि-17.10.2023 को संध्या 5 बजे तक जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय, पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में जमा करेंगे.

PNCDESK

By pnc

Related Post