जातियों पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर होगी जेल

जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने और लोगों को उकसाने की कोशिश पर जेल




बिहार पुलिस का बड़ा फैसला-हो रही इंटरनेट मीडिया पर साइबर पेट्रोलिंग

ग्रुप एडमिन भी होंगे गुनाहगार

गांधी जयंती के मौके पर हुए जारी हुए जाति आधारित गणना रिपोर्ट के बाद अब यदि कोई भी नागरिक जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने और लोगों को उकसाने की कोशिश की तो उनपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय इस तरह के पोस्ट करने वालों पर गहरी नजर रही जा रही है.  इंटरनेट मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने वालों पर पुलिस मुख्यालय की इंटरनेट मीडिया यूनिट नजर रख रही है.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने यह जानकारी दी कि इंटरनेट मीडिया पर कई यूट्यूब और फेसबुक पर जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने वाला पोस्ट किए जाने के खिलाफ पुलिस सख्ती से निबटेगी. इंटरनेट मीडिया पर उन्माद की कोशिश जाति के नाम पर हो या किसी अन्य के नाम पर इसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि,आगामी पर्व-त्योहार को लेकर भी इंटरनेट मीडिया पर साइबर पेट्रोलिंग हो रही है. जिलों को भी अलर्ट किया गया है. बिहार सरकार ऐसे लोगों पर तगड़ा एक्शन लेगी. बिहार की जाति आधारित गठना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर उन्माद की कोशिश या हो या किसी अन्य के नाम पर इसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

उधर, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने साइबर अपराध की दुनिया में आने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसा युवा तकनीक का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए सकारात्मक चीजों में करें. अगर कोई परेशानी हो रही या मार्गदर्शन चाहिए तो जिले के एसपी से भी मिलकर अपनी बात रख सकते हैं.

By pnc

Related Post