गुप्ता धाम मंदिर से लौटे 13 लोगों में 3 की मौत से हड़कंप 4 का इलाज जारी




राजधानी के  कई अस्पताल में इलाजरत है युवक , परिजनों में मचा कोहराम

राजधानी पटना के एक इलाके के सात लोग अचानक बीमार हो गए है. वहीं परिजनों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान तीनों लोगों की मौत हो गई है. वहीं 4 लोगों की इलाज अभी जारी है. वहीं इस मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राकेश यादव,30 वर्षीय राम नाथ यादव और 45 वर्षीय संजय कुमार के रुप में हुई है. वहीं अन्य 4 लोगों का इलाज पटना के विभिन्न अस्पतालों में जारी है. बताया जा रहा है कि सभी बीमार और मृतकों सहित कुल 13 लोग सासाराम स्थित गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने गए थे. दर्शन कर वापस आने के एक सप्ताह बाद 13 में 7 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई है. वहीं तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई है. वहीं शेष लोगों की इलाज जारी है.

कुल 13 लोग सासाराम स्थित गुप्तेश्वर महादेव धाम के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे. जहां चेनारी से 11 सितंबर को टेंपो पकड़ चेनारी पहुंचे और 14 किलो मीटर की ऊंचाई पर गुफा में शिव लिंग के दर्शन को निकले. सुमित कुमार ने बताया कि गुफा में चढ़ाई करते वक्त बारिश और कुएं का पानी रास्ते में सभी लोगों ने पिया था. सभी बिलकुल स्वस्थ दर्शन कर 14 सितंबर को पटना के गर्दनीबाग जनता रोड अपने अपने घर पहुंच गए. दरअसल, लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद अचानक 13 ग्रुप मेंबरों में 7 लोगों की तबियत एक के बाद एक खराब होनी शुरू हो गया. जिन्हें परिजनों ने ज्यादा स्थिति खराब होने पर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया की इलाज रत लोगों में लिवर किडनी संबंधित परेशानी पाई गई है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप का माहौल है. इस घटना के बाद कई लोग डरे सहमे हुए हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post