3 राज्यों के परीक्षा माफिया ने 2-2 लाख एडवांस लिए थे
सबसे अधिक आरा से 18 गिरफ्तार, सबसे अधिक छपरा में मामला दर्ज
किया गया था करोड़ों का खेल,प्रश्न पत्र हो गये लीक
पटना और नवादा में मिले उत्तर पत्र की प्रश्नपत्र से हुए थे मैच
पटना,बिहार सिपाही परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से 21391 सिपाहियों की बहाली के लिए परीक्षा माफिया ने करोड़ों का खेल किया था. हर एक अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख में सेंटिंग की गई थी. एडवांस में 50 हजार से 2 लाख लिए गए थे. यही नहीं सेटर ने नकल से परीक्षा पास कराने के लिए एडवांस के साथ उनका प्रमाणपत्र भी ले लिया था.सेटर ने यह कह कर सभी से प्रमाण पत्र लिए थे कि जोइनिंग लेटर मिलने के समय पैसा देने के बाद दे दिया जाएगा,पटना से लेकर हरियाणा, यूपी और अन्य राज्यों के 10 परीक्षा माफिया पेपर लीक से लेकर आंसर-की भेजने से जुड़े थे. एक अक्टूबर की दोनों पालियों की परीक्षा को बोर्ड ने ने रद्द कर दिया. 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में भी सेटिंग हाे गई थी. परीक्षा के रद्द होने और स्थगित होने से मेहनत कर पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को सिपाही बनने की उम्मीद जगी थी वहीं दूसरी तरफ परीक्षा माफियाओं की करोड़ों की कमाई पर पानी फिर गया.
पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज परीक्षा केंद्र और नवादा के एक सेंटर से अभ्यर्थियों के पास जो चिट-पुर्जे और मोबाइल में आंसर-की मिले थे, वे सबके सब प्रश्नपत्र से मैच कर गए थे. यही वजह है कि पर्षद काे दाे दिन के बाद बैकफुट पर आना पड़ा और परीक्षा रद्द करनी पड़ी.बिहार के बाहर जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा माफियाओं को रकम दी थी, उनमें कइयों को आंसर रटा दिया गया था. कइयों को आंसर-की का चिट-पुर्जा बनाकर दिया गया तो कई छात्रों के मोबाइल पर भेज दिया गया. परीक्षा केंद्र पर चिट-पुर्जे से नकल करने के दौरान ही उन्हें पकड़ा गया था. बाद में उनके पास से जो मोबाइल बरामद किए गए, उनमें भी आंसर-की थे.
ईओयू ने पटना समेत जिले के सभी एसएसपी और एसपी को पत्र लिखकर कहा था कि उनके जिले में जिन-जिन परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी पकड़े गए हैं, उन सभी पर दर्ज केस को ईओयू में भेजा जाए. पटना के दानापुर, कंकड़बाग और शाहपुर में तीन केस दर्ज हुए हैं. वहीं सबसे अधिक केस छपरा में हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी आरा में हुई है.
pncdesk