एशियन गेम्स में 71वें मेडल के साथ भारत ने रचा इतिहास
भारत को आर्चरी में पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले की जोड़ी ने भारत के लिए यह गोल्ड जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी की टक्कर साउथ कोरिया से थी. भारत ने इस मुकाबले को 159-158 से अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत के 71 मेडल हो गए हैं. एशियन गेम्स इतिहास में भारत का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है.
एशियन गेम्स में भारत के एथलीट्स का दमदार प्रदर्शन जारी है. देश के नाम अभी तक 17 गोल्ड समेत कुल 70 मेडल हैं. अबकी बार 100 का सपना सच होता दिख रहा है. गेम्स के 11वें दिन भारत के लिए नीरज चोपड़ा एक्शन में होंगे. इसके साथ ही बॉक्सिंग में लवलीनना बोरगोहेन गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरेंगी. पीवी सिंधु ने अपना मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.पुरुषों के 87 किग्रा ग्रीको-रोमन सेमीफाइनल में सुनील कुमार ईरान के नासेर अलीज़ादेह के खिलाफ 1-5 से हार गए और अब कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे.
पहला गेम 7-11 से हारने के बाद, दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हांगकांग के ली का यी और वोंग ची हिम के खिलाफ समान स्कोर से दूसरा गेम जीत लिया. तीसरे गेम को जीतकर उन्होंने गोल्ड मेडल के मैच में जगह पक्की की.सुनील कुमार ग्रीको-रोमन कुश्ती में 87 किग्रा वर्ग में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखेव पर वीएसयू (तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत) के साथ अंतिम चार चरण में पहुंच गए हैं.
PNCdesk