लालू-राबड़ी के साथ बुरी तरह फंस गए तेजस्वी!




कोर्ट ने 17 के खिलाफ जारी किया समन

4 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश

लालू,राबड़ी,तेजस्वी समेत 17 के खिलाफ समन जारी किया

पटना,लैंड फॉर जॉब्स मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर दायर चार्जशीट पर शुक्रवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पुरी हो गयी। इस मामले में लालू,राबड़ी,तेजस्वी समेत 17 के खिलाफ समन जारी किया गया है. कोर्ट ने इन लोगों को 4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश जारी किया है. नौकरी के बदले जमीन से जुड़े कथित घोटाले में दिल्ली की कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा समेत 17लोगों को समन भेजा है. यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू रेल मंत्री थे. आरोप लगाया गया है कि लालू के मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई जांच में पहले लालू और बाद में पत्नी और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post