डायरी से हो सकते हैं अहम खुलासे,कई राजनेताओं से पैसे लेन देन का होगा खुलासा
जदयू एएम एल सी राधाचरण सेठ की हुई गिरफ्तारी
सेठ के 50 से ज्यादा अकाउंट किये गए फ्रीज
बुधवार को हुई कार्रवाई में राधा चरण सेठ के ठिकाने से एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें कोड वर्ड में कुछ हिसाब-किताब दर्ज है.कूट भाषा में शब्दों के साथ ही अंकों का भी प्रयोग किया गया है.इस डायरी को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसे फारेंसिक विभाग में डी-कोड करने के लिए भेजे जाने की चर्चा है. दिनभर चली कार्रवाई के बाद देर शाम सेठ को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.ईडी की जदयू के एम एल सी राधा चरण सेठ के यहां यह दूसरी कार्रवाई है.इससे पहले जून में ईडी ने कार्रवाई की थी. कार्रवाई के बाद सेठ और उनके पुत्र कन्हैया को नोटिस देकर लगातार तीन दिनों तक दोनों से पूछताछ की गई थी.
प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में बुधवार को जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीम राधाचरण सेठ से पूछताछ कर रही है. बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. अधिकारियों के अनुसार पूछताछ पूरी होने के बाद ही सेठ को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी जदयू नेता को रिमांड पर लेने की मांग करेगी.राधा चरण सेठ जलेबी बेचते थे और आज करोड़ों के मालिक है.सूत्रों ने बताया कि जलेबी बेचने के बाद उन्होंने गांजा का व्यवसाय किया उसके बाद अवैध बालू खनन से जुड़ गए.मणिपुर में भी पहले उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. देश के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने एल साथ छापेमारी की. डायरी मिलने से सियासी हलकों में सनसनी है.
pncdesk