प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन यात्रा रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने जबर्दस्त तैयारी की है. कुशीनगर की हवाई पट्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को 1 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे.
बीजेपी की सत्ता परिवर्तन यात्रा को हवाई पट्टी पर बने मंच से संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन को पीएम मोदी के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की लिस्ट मिल चुकी है. बीजेपी इस सत्ता परिवर्तन रैली को यादगार बनाने के लिए 3 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है.
—सुबह 11 बजे नई दिल्ली से हवाई जहाज से 12.20 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
—12.20 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वे गोरखपुर एयरपोर्ट पर रहेंगे.
—12.30 बजे पीएम हेलीकॉप्टर से कुशीनगर हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे.
—12.50 बजे पीएम मोदी सेना के तीन हेलीकॉप्टर के साथ कुशीनगर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे.
—दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री मंच पर होंगे और सत्ता परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे.
—दोपहर 2.05 बजे वे हेलीकॉप्टर से कुशीनगर से गोरखपुर एयरपोर्ट पर 2.15 बजे पहुंचेंगे.
—दोपहर 2.20 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से वायुयान के विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे
प्रधानमंत्री के भासहं को आप पटना नाउ पर भी लाइव देख सकते है दोपहर 1 बजे से ….