अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत रवाना,5 बजे पहुंचेंगे दिल्ली




जी 20 में भाग लेने के लिए आज पहुंचेंगे दिल्ली

शाम 5 बजे के क़रीब बाइडन का एयरफ़ोर्स 1 पालम के टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा

राष्ट्रीय राजधानी आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं.

देश पूरे जोर-शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है. शिखर सम्मेलन नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है.8 सितम्बर, दिन शुक्रवार को बाइडन थोड़े समय के लिए जर्मनी के रामस्टीन पहुंचेंगे, जहां उनके विमान में ईंधन भरा जाएगा. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जर्मनी से भारत (नई दिल्ली) के लिए प्रस्थान करेंगे. शुक्रवार को ही जो बाइडन भारत पहुंच जाएंगे. शुक्रवार शाम 5 बजे के क़रीब बाइडन का एयरफ़ोर्स 1 पालम के टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. भारत पहुंचने के बाद वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे. पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के बाद बाइडन अगले दो दिनों तक जी20 शिखर सम्मेलन में आयोजित सत्रों में हिस्सा लेंगे, और बाद में वह वियतनाम की यात्रा करेंगे. 

PNCDESK

By pnc

Related Post