कुम्हार की भांति छात्रों को गढ़ते हैं शिक्षक : अर्चना
शिक्षक ही बच्चों को अच्छा, सच्चा एवं ईमानदार इंसान बना सकता है
आरा,6 सितंबर. शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोग परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शिक्षा देने का कार्य करते हैं. हमारे पास मां की गोद से निकलकर अनगढ़ बालक आता है. शिक्षक उसे कुम्हार की भांति गढ़ कर एक मटके की शक्ल देता है. खुशी तब होती है, जब वही बच्चे अच्छी जॉब लेकर विद्यालय में अपने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए आते है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही बच्चों को अच्छा, सच्चा एवं ईमानदार इंसान बना सकता है जो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं.
अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि शिक्षा संस्कार की जननी होती है. हम बच्चों को इसलिए पढ़ाते हैं कि वे आगे चलकर संस्कारवान बने. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे शिक्षकों के चाल-ढाल, पहनावा, व्यवहार, आचरण एवं अनुशासन आदि का अनुसरण करते हैं. आपको कोई नया तरीका अपनाना चाहिए, जिससे बच्चे आपसे प्रभावित हो. शिक्षक खुद को संस्कारवान बनाएं तभी बच्चे संस्कारवान बन सकते हैं. आपकी सफलता बच्चों में समाहित है, इसलिए अपने आप को साबित करें. संभावना स्कूल हमेशा से अपनी संस्कृति और संस्कार के लिए कार्य करता है.
संभावना पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दीपेश कुमार ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी. विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजेश रमण ने कहा कि संभावना स्कूल बच्चों को नन्हे पौधे से वृक्ष का रूप देता है. इसका उदाहरण हाल ही में सीबीएसई परीक्षा के दौरान भोजपुरी टॉपर बना आर्यन है. शिक्षक बृजेश तिवारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों एवं उनके परिजन पर फोकस करें. शिक्षकों में नॉलेज की कोई कमी नहीं है. बच्चों को अच्छे गुण सिखाएं. समारोह के दौरान संभावना पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका ममता सिंह ने भजन गायन प्रस्तुत किया, वही संभावना आवासीय उवि के संगीत शिक्षक अमितेश रंजन ने सुगम संगीत “गुरुदेव के चरणों में अगर धूल तो मिल जाए..” वर्गिस उपाध्याय ने भजन “पूजा ही तुझको पूजेंगे हरदम एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह ने गजल “आप जिनके करीब होते हैं वो बडे खुशनसीब होते हैं..” प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
अंत में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र को मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया. शिक्षक दिवस के मौके पर प्राचार्या एवं निदेशक ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान किया. संचालन वरीय शिक्षक अरविंद ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने किया.