भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने 160 खिलाड़ियों को सम्मानित किया
सम्मान समारोह से बिहार के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा: सुशील मोदी
भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने खिलाड़ियों के हित में खेल प्रकोष्ठ का गठन किया: श्रेयसी सिंह
अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में हुआ आयोजन
बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित
अधिकारी एम. एम. प्रसाद (वरीय प्रशिक्षक (क्रिकेट)), प्रणव पांडेय जी एवं सुचित्रा पांडेय (ईशान किशन), पवन कुमार (कोच एवं प्रशिक्षक क्रिकेट), अभिनव कुमार सिंह (एन.आई.एस.कोच (कबड्डी))
पटना: बिहार भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने सोमवार को यहां भाजपा राज्य मुख्यालय के अटल सभागार में 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्घाटन बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया. उन्होंने भारत रत्न मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और पारंपरिक दीपक जलाया.
इस मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन कर बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है. इस सम्मान समारोह से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे आने वाली राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. चौधरी ने कहा कि बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों के प्रति बिहार सरकार की उदासीनता के कारण उन्हें उचित मंच नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें खेलों के विकास के लिए एक रोड मैप बनाने की आवश्यकता है तभी बिहार में खेलों का विकास हो पाएगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि इसके लिए सतीश राजू और क्रीड़ा प्रकोष्ठ काम करें.
बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन कर भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलती है. इस सम्मान समारोह से बिहार के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जो आने वाले दिनों में बिहार के लिए मेडल लाने का काम करेंगे.
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने खिलाड़ियों के हित में खेल प्रकोष्ठ का गठन किया है ताकि भाजपा खेल प्रकोष्ठ खिलाड़ियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठा सके. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ खेल और खिलाड़ियों के न सिर्फ प्रशिक्षण की व्यवस्था करती है बल्कि उनके लिए मंच देने का काम भी करती हैं. 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसमे महिला क्रिकेट प्रमुख है.इस मौके पर तुर्की की सबसे ऊंची चोटी माउंट अरारात पर तिरंगा फहराने वाली भारत कि प्रथम महिला लक्ष्मी झा को भी सम्मानित किया गया.
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा की हॉकी के जादूगर भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जी के जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में वैसे सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जो किसी ना किसी खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का काम किए है वैसे 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को सम्मानित कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है ताकि सभी खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे और आने वाले दिनों में वे और लग्न के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करें. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के उत्थान हेतु समर्पित रही है और आगे भी खिलाड़ियों के हित में कार्य करते रहेगी.
खिलाड़ी सम्मान समारोह का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक राकेश ओझा, स्वागत भाषण प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, जेपी मेहता, विकास सिंह, सुमित झा, कंचन कुमारी, रिमझिम कुमारी, अजय कुमार मुन्ना, कुंदन कुमार रमेश गुप्ता, शंकर गुप्ता, डॉ रवि, सुशील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे.
रवीन्द्र भारती