डीएवी स्कूल में वेद प्रचार सप्ताह कार्यक्रम का आरंभ




आर्य समाज की विधि द्वारा मंत्रोच्चार,भजन प्रार्थना के कार्यक्रम आयोजित

डीएवी स्कूल वैदिक और नैतिक शिक्षा का एक समर्पित केंद्र : सांसद सुशील कुमार सिंह

औरंगाबाद के दानीबिगहा डीएवी परिसर में आज से वेद प्रचार सप्ताह कार्यक्रम का आरंभ किया गया है.
इस कार्यक्रम का आरंभ आज प्रातः विद्यालय के छात्रों और विद्यालय परिवार की ओर से सामूहिक हवन कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह उपस्थित हुए और उनकी उपस्थिति में बच्चों ने हवन कार्यक्रम और आर्य समाज की विधि द्वारा मंत्रोच्चार,भजन प्रार्थना इत्यादि के कार्यक्रम किये। इस मौके पर डीएवी परिसर में भक्तिमय वातावरण रहा और विद्यालय परिसर में मंत्रोच्चार से गूंज उठा.

इस मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने उपस्थित छात्रों और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि हर
डीएवी स्कूल वैदिक और नैतिक शिक्षा का एक समर्पित केंद्र होता है जहां से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
इस कार्यक्रम को संयोजित किया विद्यालय की प्राचार्या अल्पना मिश्र ने और उन्होंने वैदिक यज्ञ के महत्व को बच्चों और उपस्थित लोगों के बीच प्रभावी ढंग से समझाया। अल्पना मिश्रा इस मौके पर वैदिक संस्कृति के लिए सबको प्रोत्साहित किया.
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों के साथ-साथ शिक्षक,शिक्षिकाएं,शिक्षकेत्तर कर्मचारी और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे .इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार में काफी हर्षोल्लास देखा गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post