बंधुआ मजदूरी पर बनी फिल्म ‘स्नान’ 1 सितम्बर को होगी रिलीज




‘स्नान’GUDSHO एप में 1 सितंबर को रिलीज़ होगी

फिल्म ‘स्नान’ में पंकज यादव, शिवम तिवारी, मनी पंचाल एवं रविकांत ने अहम भूमिका निभाई

विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित निर्देशक भगत सिंह की है फिल्म

बाल कलाकार चिंकि साहनी ने किया है बेजोड़ अभिनय

सिनेमा जगत में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार कीनोस्कोप फिल्मस् अपनी नई प्रस्तुति ‘स्नान’ को जल्द ही गुडशो एप में रिलीज करने जा रहा है. फिल्म का लेखन एवं निर्देशन भगत सिंह ने किया है. फिल्म की कहानी में एक ऐसी कुरीति को दर्शाया गया है जिसे माना जाता जाता है कि वह समाज से विलुप्त हो चुकी है- बंधुआ मजदूरी. इसका स्वरूप भले ही बदल चुका हो पर उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से जब एक मजदूर अपने परिवार के साथ हरियाणा के गांव में रोजगार के लिए आता है तो कैसे वहां वह इस कुरीति का शिकार होता है, इस फिल्म स्नान में इसी विषय को दर्शाया गया है.

निर्देशक भगत सिंह इससे पहले भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित ‘पांच थप्पड़ और एक ट्रैक्टर’ के ज़रिये अपनी रचनात्मक शैली को दर्शकों के समक्ष ला चुके है. फिल्म ‘स्नान’ में पंकज यादव, शिवम तिवारी, मनी पंचाल एवं रविकांत ने अहम भूमिका निभाई हैं. साथ ही इस फिल्म से 8 वर्षीय चिंकि साहनी ने बखूबी रूप से अभिनय के क्षेत्र में प्रवेश किया है.’स्नान’ गुडशो एप में 1 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. #GUDSHO

PNCDESK

By pnc

Related Post