PM मोदी के इस अंदाज ने जीत लिया देशवासियों का दिल
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मिले पीएम मोदी
मंच पर राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी थे मौजूद
जोहान्सबर्ग, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान बुधवार को जोहान्सबर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के अपने समकक्षों के साथ लीडर्स रिट्रीट में शामिल हुए. ब्रिक्स का किस तरह विस्तार किया जाए, इसको लेकर इन देशों के बीच बातचीत हुई. वहीं, पीएम मोदी की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी हुई. इन वैश्विक सम्मेलन में जब नेताओं की मुलाकात होती है तो फोटो सेशन भी आयोजित की जाती. ऐसे ही एक फोटो सेशन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मंच पर चढ़े.
हालांकि, मंच पर चढ़ने के बाद पीएम मोदी एक-दो कदम चले ही होंगे कि वो अचानक रूक गए.दरअसल, मंच पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे झंडे की स्टीकर को जमीन पर देखा. जैसे ही पीएम मोदी की तिरंगे झंडे की स्टीकर पर ध्यान गई वैसी ही उन्होंने झंडे को उठाया और अपने कोर्ट के पॉकेट में रख लिया. दरअसल, तिरंगे झंडे के स्टीकर को मंच पर इसलिए रखा गया था, ताकि दोनों नेताओं को यह पता चल सके कि उन्हें कहां पर खड़ा रहना है. तिरंगा झंडा को एक मार्कर के तौर पर मंच पर रखा गया था.
यहां देखे वह ऐतिहासिक वीडियो
PNCDESK