6 महीने पहले शुरू की गई ऑपरेशन दृष्टि ने किया कमाल
2500 लोगों की जिंदगी हुई रोशन
पटना जिला प्रशासन की पहल से हजारों घरों में लौटी खुशियां
मोतियाबिंद के मुफ्य ऑपरेशन से गरीबों की जिंदगी में आया उजाला
एक साल में 5000 लोगों की जिंदगी रोशन करने का है लक्ष्य
पटना जिला प्रशासन की करीब 6 महीने पहले शुरू की गई पहल रंग लाती दिख रही है. अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 3 जून 2016 को लॉंच हुई ऑपरेशन दृष्टि 2500 लोगों की जिंदगी में फिर से उजाला ले आई है. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल की ये पहल उन गरीब और बीपीएल लोगों के लिए है जो आर्थिक तंगी या अन्य वजहों से मोतियाबिन्द का ऑपरेशन नहीं करा पाते और बिना आंखों की रोशनी के उनकी जिंदगी एक दर्द बन जाती है.
ऑपरेशन दृष्टि के तहत मोतियाबिंद पीड़ित पटना जिले के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाता है. ये इलाज पटना के राजेन्द्र नगर नेत्र अस्पताल में किया जाता है जो अतिविशिष्ट सुविधाओं से लैस है. ऑपरेशन के बाद मरीज को चश्मा और दवाइयां भी फ्री में ही मिलती हैं.
डीएम ने जिले से सभी बीडीओ/ सीएमओ को वाहन की व्यवस्था कर मरीजों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. पटना जिले के कम से कम 5000 मरीजों को एक साल में मुफ्त ऑपरेशन कराने का टारगेट रखा गया है.