फुलवारी शरीफ में लगे एटीएम को तोड़ने से बचाया,एक गिरफ्तार




एसबीआई के एटीएम को मध्य रात्री गश्ती कर रही बेउर थाना पुलिस ने तोड़ने से बचा लिया

फुलवारी शरीफ थाना के बह्रमपुर में लगे एसबीआई के एटीएम को मध्य रात्री गश्ती कर रही बेउर थाना पुलिस ने तोड़ने से बचा लिया. गश्ती दल ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एटीएम को खोलने के लिए लाये गये उपकरण भी बरामद हुआ है . पकड़े जाने पर गिरफ्तार युवक पुलिस को गलत नाम पता बताता रहा और स्वयं रूपया निकालने की बात कह रहा था जब कि उसके साथ दो और युवक थे जो कुछ दूरी पर खड़े थे. पुलिस को आता देख वह दोनों भाग निकले .

बीती रात बेउर थाना में तैनात पीएसआई अंजनी कुमार गश्त कर रहे थे.इसी क्रम में उनकी नजर बह्रपुर में लगे एसबीआई एटीएम पर गई. जिसमें एक युवक एटीएम के साथ छेड़ छाड़ कर रहा था. पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के पास से एटीएम मशीन खोलने के लिए लाया गया औजार भी बरामद किया है.पुछताछ में युवक पुलिस को गलत नाम पता बता कर बरगलाने का भरपूर प्रयास किया मगर जांच के क्रम में एएसपी फुलवारी शरीफ को पता चला कि युवक का नाम माेनू है और वह मूल रूप से बाढ़ का रहने वाला है. पहले पकड़ा गया युवक अपना पता रानीपुर बता रहा था.माेनू अपने दो अन्य साथियों के साथ एटीएम खोलने के लिए गया था. वह एटीएम मशीन खाेल रहा था जब कि उसके दो साथी कुछ दूर पर पुलिस पर नजर रखे हुए थे. पुलिस को देख कर दोनों भाग निकल और माेनू पकड़ा गया.उसने दो लोगो के होने की बात स्वीकार किया मगर उनका नाम या उनसे अपना नाता पुलिस को नहीं बताया.गिरफ्तार बदमाश युवक से पूछताछ कर रही है.बेऊर थाना प्रभारी अतूलेश कुमार ने बताया कि बरहमपुर बाजार में फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एटीएम में छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए एक बदमाश को पकड़ा गया जिसे फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

फुलवारी शरीफ से अजीत

By pnc

Related Post