न्यायाधीशों ने जाना बैंकिग का गुर
आरा, 21अगस्त(ओ पी पांडेय). जिनके आदेश और बातों पर बेझिझक अमल को जनता का ऊंचा से नीचा पायदान तक का नागरिक हमेशा तैयार रहता है वे शनिवार को बैंकरों से बैंकिग के गुर सीख रहे थे ताकि उसे निजी जिंदगी में सहजता से अपना सकें या फिर बैंकिग से जुड़े मामलों का निष्पादन कर सकें ताकि जनता को कोई दिक्कत ना हो. जी हाँ हम बात कर रहे हैं न्याय की कुर्सी पर बैठने वाले न्यायधीशों की जिनके लिए SBI की ओर से एक बैठक बैंकिग को सहजता से जानने के लिए किया गया था.
बैंकिग और बैंकिग के अनुषंगी उत्पादो के बारे मे जानकारी देने के लिए शनिवार को भोजपुर मुख्यालय आरा में एक निजी रिसॉर्ट में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय,आरा की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भोजपुर जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय बृजेश कुमार मालवीय सहित जिला के सारे न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियो की उपस्थिति देखी गयी. यह बैठक मुख्य रूप से जिले के न्यायिक पदाधिकारियों को बैंकिग और बैंकिग के अनुषंगी उत्पादो के बारे मे जानकारी देने के लिए बुलाई गई थी.
बैठक का संचालन भारतीय स्टेट बैंक, आरा के मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय द्वारा किया गया. सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने की तथा बैंक के उत्पादों की जानकारी कार्यालय के कर्मियों अर्पिता, हिमांशु कुमार और सत्येंद्र कुमार ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार ने किया. बैठक के सक्रिय संचालन में मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय और रविशंकर कुमार तिवारी का विशेष योगदान रहा. इस बैठक में हुए तकनीकी जानकारियों के आदान-प्रदान के बाद उम्मीद है कि आने वाले समय मे