IGIMS में MBBS स्टूडेंट्स का उत्पात

By pnc Nov 26, 2016

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में भावी डॉक्टरों की गुंडागर्दी

MBBS छात्रों ने की नर्सिंग की छात्राओं की पिटाई




पुलिस और अस्पताल प्रशासन के सामने गुंडागर्दी पर उतरे MBBS छात्र pnc-igims-nursing-students-hungama

पटना के IGIMS में MBBS छात्रों ने शनिवार को जमकर गुंडागर्दी की. इन छात्रों ने पुलिस की मौजूदगी में नर्सिंग की छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पिटाई के कारण चार नर्सिंग छात्राएं बुरी तरह घायल हो गईं. MBBS छात्रों की गुण्डागर्दी के बाद नर्सिंग छात्राएं एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के बाहर धरना पर बैठ गई प्रदर्शन करने लगीं. छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण लगातार ये घटनाएं हो रही हैं. नर्सिंग छात्राओं के समर्थन में अस्पताल की नर्सों ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया. घायल छात्राओं को इलाज के लिए शास्त्रीनगर अस्पताल भेजा गया है.pnc-igims-hungama

दरअसल दो दिन पहले मनेर से ट्रेनिंग कर लौट रही छात्राओं के साथ MBBS के छात्रों ने बस में दुर्व्यवहार किया था. इसके बाद से छात्राएं लगातार आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रही थीं. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने जांच कमिटी बनाई और उस बैठक में दोनों पक्षों को बुलाया गया था. लेकिन बैठक शुरू होते ही MBBS छात्र उग्र हो गए और नर्सिंग छात्राओं को चप्पल, जूते और बेल्ट से पीटने लगे. मारपीट होते ही नर्सिंग छात्राएं जब हंगामा करने लगीं तो छात्र फिर से मारपीट पर उतारू हो गए. घटना के बाद दानापुर, सचिवालय, कोतवाली डीएसपी समेत छह थाने की पुलिस और IGIMS में तैनात किया गया है.

By pnc

Related Post