लोयोला हाई स्कूल में 11 वां ब्रदर रेमंड मेमोरियल इंटर स्कूल पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन
पटना के 18 विभिन्न स्कूलों के 288 विद्यार्थियों ने भाग लिया
अमरत्य सिंह,अजरा रहमान सामिया नूर और तीस्ता दास को प्रथम स्थान
रवींद्र भारती
पटना,लोयोला हाई स्कूल के प्रांगण में ब्रदर रेमंड की स्मृति में एक अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन उभरते चित्रकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए 11 अगस्त, 2023 को किया गया. प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से दसवीं तक के छात्रों के लिए थी. इसमें पटना के 18 विभिन्न स्कूलों के 288 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जहां उन्हें कलात्मक अन्वेषण और नवीनता की भावना को बढ़ावा देने वाले विभिन्न विषयों और तकनीकों का पता लगाने का अवसर मिला. यह कार्यक्रम कला, रचनात्मकता और प्रतिभा का एक वास्तविक उत्सव साबित हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के युवा कलाकारों ने अपनी कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया.
निर्णायकों में यामिनी, सहायक प्रोफेसर, पटना वीमेंस कॉलेज (शिक्षा विभाग), संन्यासी रेड, मूर्तिकार और कलाकार (बिहार), तपन कुमार विश्वास, कलाकार और बाहरी संकाय (उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना बिहार) शामिल थे. विजेताओं का फैसला करना उनके लिए वास्तव में कठिन कार्य था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद ब्रदर रेमंड को पुष्पांजलि अर्पित की गई. तत्पश्चात स्कूल गायन मंडली ने एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य ब्रदर सुधाकर रेड्डी ने अपने प्रेरक शब्दों से सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता 4 अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित की गई थी। श्रेणी ए (कक्षा III और IV), श्रेणी बी (कक्षा V और VI), श्रेणी सी (कक्षा VII और VII), श्रेणी डी (कक्षा IX और X) .
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी
केटेगरी ए में संत माइकल के अमरत्य सिंह ,केटेगरी बी में अजरा रहमान ,नोट्रेडेम एकेडमी,सी में सामिया नूर नोट्रेडेम एकेडमी,और केटेगरी डी में तीस्ता दास ,नोट्रेडेम एकेडमी को प्रथम स्थान मिला.
यहाँ देखिये कुछ पुरस्कृत चित्र
शम्स अली, लोयोला हाई स्कूल,पटना
तनिषा तन्वी, नोट्रेडेम एकेडमी
एंजेल सोनी ,डॉन बोस्को एकेडेमी ,पटना
सामिया नूर नोट्रेडेम एकेडमी
निराली नीरज वार्ष्णेय -लोयोला हाई स्कूल,पटना
अजरा रहमान ,नोट्रेडेम एकेडमी,पटना
तीस्ता दास ,नोट्रेडेम एकेडमी ,पटना
अमरत्य सिंह,संत माइकल स्कूल , पटना