मनचलों पर सरकार की सख्ती, नहीं ले पाएंगे सरकारी नौकरी

राजस्थान, 10 अगस्त. महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास करने वालों के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सख्ती दिखाते हुए मनचलों पर लगाम लगाने के लिए नया निर्णय लिया है. सरकार ने अब यह फैसला किया है कि ऐसे मनचलों को सरकारी नौकरियों से वंचित रखा जाएगा. दुष्कर्मियों को सरकारी नौकरियों से प्रबंधित करने का सरकार ने मन बना लिया है. इसके लिए पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह मनचलों का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा एवं राज्य सरकार या पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले इन मनचलों के चरित्र प्रमाण पत्र पर यह अंकित किया जाएगा.

सरकार के इस फैसले के बाद लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कोई इसे सही फैसला करार दे रहा है तो कई सरकार के इस फैसले को गलत बता यह बता रहे हैं कि राजस्थान में 60 प्रतिशत छेड़खानी के मामले झूठे प्रकाश में आये हैं. ऐसे में अगर सरकार मनचलों के खिलाफ यह आदेश जारी करती है तो झूठे केस में फंस जाने वाला कोई भी सरकारी नौकरियों से वंचित रह जायेगा.




राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास एवं दुष्कर्म के आरोपियों एवं मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके लिए मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा एवं राज्य सरकार/ पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले इनके चरित्र प्रमाण पत्र पर यह अंकित किया जाएगा। ऐसे असमाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है।

देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या सरकार द्वारा तय यह योजना धरातल पर कब तक उतर पाती है? लोगों का समर्थन इसे लागू करवाता है नही.

PNCB

Related Post