सिर्फ फिल्म नहीं थेरेपी है ‘डियर जिंदगी’

By pnc Nov 25, 2016

गौरी शिंदे की फिल्म डियर जिंदगी टीजर और ट्रेलर्स ने दर्शकों के बीच अच्छी-खासी एक्साइटमेंट बना ली है. दर्शक साइकोलॉजिस्ट जहांगीर खान यानि शाहरुख खान और एक बडिंग सिनेमैटोग्राफर कायरा यानि आलिया भट्ट की कहानी देखने के इंतजार में हैं. जहांगीर खान इस फिल्म में आलिया को जिंदगी जीने के तरीके और उसे इंजॉय करने का अंदाज सिखाते नजर आएंगे. आलिया दिखाएंगी की कैसे जिंदगी की कमियों में भी खुशी तलाशी जा सकती है.24-1479990968-dear-zindagi3

इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि आज कल का यूथ खुद को इससे जोड़ कर देख सकता है. फिल्म में एक लड़की है कायरा. कायरा की जिंदगी में तीन लड़के आते हैं. लेकिन तीनों से उसका ब्रेकअप हो जाता है. अपनी जिंदगी को लेकर उसके जहन में कई सवाल होते हैं. अपनी इसी कश्मकश और जिंदगी की सवालों को सुलझाने की कोशिश में वह डॉक्टर जहांगीर खान से मिलती है. जहांगीर यानि जग्स उसे जिंदगी समझना और उसे इंजॉय करना सिखाते हैं.




डियर जिंदगी भी उसी की तरह लोगों को एक अच्छा मैसेज देने को तैयार है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों सेकाफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. केवल फिल्म की लीड आलिया भट्ट ने ही नहीं कुणाल कपूर, अंगद बेदी, अली जफर, इरा दुबे सभी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है

By pnc

Related Post