शुरुआती सूचना में MLC के नाबालिक बेटे की सिर में गोली मारने की खबर सामने आई
मातमी माहौल में FSL की टीम जाँच के लिए जुटी
शाम होते ही खबर आई कि फिसलकर गिर जाने से सिर में लगी चोट, ज्यादा खून बहने से हुई मौत
पटना, 4 अगस्त. बिहार की राजधानी पटना से एक शॉकिंग करने वाली खबर सामने आने के बाद दिनभर गहमागहमी बनी रही. दिन के शुरुआती दौर में खबर आयी कि पूर्व MLC हुलास पांडेय के उनके लगभग 14 वर्षीय बेटे ऋषि पांडेय ने खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जिस पिस्टल से ऋषि ने अपने सिर में गोली मारी वह लाइसेंसी बताया गया. उक्त घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर घटित हुई जब हुलास पांडेय समेत घर के लगभग सभी सदस्य घटना स्थल यानि कि घर में ही मौजूद थे. हुलास पांडेय के तीन संतानों में ऋषि दूसरे नम्बर पर थे. इसके आलावें उन्हें एक बेटा औए एक बेटी है. घर में हुए इस वारदात के बाद मची अफरातफरी के बाद ऋषि को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि के बाद पूरा परिवार सदमें में पड़ गया और चीत्कार से घर ही नही आसपास का माहौल भी गमगीन हो गया. स्थिति ऐसी कि कोई कुछ भी कुछ कहने की स्थिति में नही दिख रहा था.
ऋषि अपनी 15 वर्षीय बड़ी बहन के साथ बैंगलोर रहकर पढ़ाई करता था. छुट्टियों के दौरान अपने घर वापस आया था. मौत की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई है. शास्त्री नगर थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने मौत की पुष्टि तो की लेकिन मौत की वजह के बारे में कुछ भी कहने से परहेज करते दिखे. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है लेकिन मौत की वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. FSL की टीम भी मौके वारदात पर छानबीन के लिए लगाई गई. लेकिन घटना के पीछे अभी भी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
लेकिन शाम होते ही ऋषि के मौत की आत्महत्या और गोली चलने वाली चर्चा और खबर पर विराम लग गया. पारस हॉस्पिटल की ओर से आये रिपोर्ट में बताया गया कि ऋषि की मौत सिर में गहरी चोट लगने की वजह से हुई है. यही नही पूर्व MLC की ओर से थाने में आवेदन दिया गया कि बेटे की मौत नहाने के दौरान फिसलकर गिर जाने से हुई है और उन्हें अपने बेटे का पोस्टमार्टम नही कराना है. हॉस्पिटल से ऋषि के शव को घर लाने के बाद पूर्व MLC के घर के बाहर निजी सुरक्षाकर्मियों को लगा दिया गया है तथा मीडिया को बेन कर दिया गया है. MLC के परिचित का आना-जाना केवल देखा जा रहा है.
खबर सुनने वाला हर शख्स सदमें में
इस दुःखद खबर के बाद राजधानी ही नही बिहार और झारखंड तक के राजनीतिक घरों में सन्नाटा पसरा है. हुलास पांडेय राजनीति के चर्चित नामों में से एक माने जाते है जो आरा-बक्सर क्षेत्र के MLC रह चुके हैं. वे चिराग पासवान के भी बहुत करीबी माने जाते हैं और बाहुबली विधायक और चर्चित राजनेता सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं. पूर्व MLC चिराग पासवान की लोजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं.
PNCB