हर महीने 100 पेड़ लगाएगा यूथ हॉस्टल

51 पेड़ो के साथ संकल्प का हुआ शुभारंभ




आरा 31. जुलाई. यूथ हॉस्टल ऑफ़ इंडिया (YHAI) ने हर महीने 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. अपने संकल्प की शुरुआत यूथ हॉस्टल की भोजपुर इकाई ने शनिवार को विनायक ट्रेडिंग कंपनी(गड़हनी) के कैंपस में 51 फलदार वृक्ष लगा वृक्षारोपण का कार्य संपन्न करते हुए किया. वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस.के. ने रूंगटा की.

इस अवसर अध्यक्ष डॉ रूंगटा ने कहा कि हर महीने 100 पौधा लगाने का यूथ हॉस्टल का लक्ष्य है.चेयरमैन डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है हमारी संस्था पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पिछले 4 साल से इस कार्य को वृहद पैमाने पर कर रही है.

ईपीसी के सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि अपनी पीढ़ी को अगर हम जीवन देना चाहते हैं तो हमें पौधे लगाने पड़ेंगे. इस अवसर पर राज्य इकाई की उपाध्यक्ष रीता सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश जैन इकाई के सचिव विष्णु शंकर , दिनेश कुमार सिन्हा,माधव कृष्ण अग्रवाल, पूर्व सचिव दिनेश कुमार रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर की सचिव विभा कुमारी, भाजपा नेता कौशल विद्यार्थी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भोजपुर विभाग समरसता प्रमुख ललन कुमार सिंह ,मिथिलेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के सचिव विष्णु शंकर ने किया.

PNCB

Related Post