तो क्या आरक्षण और संविधान समाप्त कर देगी भाजपा!

भाकपा ने मनाया 49वां स्थापना दिवस सह 51वां शहादत दिवस

भाजपा पुनः सत्ता में वापस आ गई तो आरक्षण और संविधान समाप्त हो जाएगा : भाकपा माले




आरा, 30 जुलाई. भाकपा माले गोला मोहल्ला वार्ड नंबर 21 ब्रांच कमेटी के द्वारा पार्टी संस्थापक महासचिव चारू मजूमदार का 51 वां शहादत दिवस सह भाकपा माले का 49 स्थापना दिवस मगहिया टोली वार्ड नंबर 21 में मनाया गया.

इस मौके पर सर्वप्रथम पार्टी के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारू मजूमदार, रामनरेश राम सहित जनवादी क्रांति में शहीद साथियों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी समर्थक वयोवृद्ध साथी दयानंद राम ने झंडोतोलन किया और भाकपा माले पार्टी का पाठ किया गया. इस मौके पर भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा दिया गया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने और पार्टी के ब्रांच को मजबूत करने का आह्वान किया गया.

भाकपा माले के अनुसार भाजपा,आरक्षण और बाबा भीमराव अंबेडकर को संविधान को समाप्त करना चाहती है. अगर 2024 में भाजपा पुनः सत्ता में वापस आ गई तो आरक्षण और संविधान समाप्त किया जाएगा.

भाजपा के द्वारा भाजपा के सत्ता में रहने से महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, निजीकरण बढ़ गया है. अमीर अमीर हो रहे हैं और गरीब गरीब हो रहे हैं. अदानी,अंबानी को केवल फायदा भाजपा पहुंचा रही है. रोजगार के सारे अवसर बंद कर दिया गया है. विगत 9 सालों में देश में नफरत हिंसा फैलाया जा रहा है.

मणिपुर के महिला हिंसा शर्मनाक घटना है भाजपा सरकार में अंत में भाजपा हटाओ देश बचाओ भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर शामिल भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, अंकित, नटराज, टोलाराम, जितेंद्र राम, त्रिलोकी राम, कुंदन पटेल, पप्पू नटराज, विनोद, राम बुकुल राम शामिल आदि शामिल थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post