Breaking

आर एल मेमोरियल अस्पताल की निदेशक डॉ संगीता गुप्ता हुई सम्मानित

स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं हाई रिस्क प्रेग्नन्सी में अव्वल

पदम श्री डॉ शांति रॉय के द्वारा सम्मानित किया गया




स्पायरिंग वीमेन पटना 2023 सम्मान

आर एल मेमोरियल अस्पताल की निदेशक डॉ संगीता गुप्ता आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. पूरे शाहाबाद मे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं हाई रिस्क प्रेग्नन्सी मे इनका नाम सबसे पहले आता है और ये संभव हुआ है आरा वासियों के भरोसे और स्नेह के कारण . इसी भरोसे के कारण आज भी ये अपने पति सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ विजय कुमार गुप्ता के साथ कदम से कदम मिलाकर आरा वासियों की सेवा मे लगी हुई है.

चाणक्य होटल में HTDS के द्वारा पूरे बिहार के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया जो समाज के लिए एक प्रेरणा का माध्यम बने और इसमे भी डॉ संगीत गुप्ता ने आरा का सम्मान पूरे बिहार मे बढ़ाया । इन्हे पदम श्री डॉ शांति रॉय के द्वारा सम्मानित किया गया जो अपने आप मे गौरवान्वित करने वाला है.

इस सम्मान ने आरा के लोगों का मान बढ़ाया है और लोग उनके सम्मान से अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे. डॉ संगीता गुप्ता ने कहा कि भोजपुर वासियों का प्यार और सम्मान है कि आज हम यहाँ तक पहुंचे हैं .हमारी कोशिश है कि जिले में किसी महिला को मातृत्व से जुड़ी कोई परेशानी हो तो मदद ले सकेंगी. इसके लिए हम सभी सदा तत्पर हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post