बिहार भाजपा के युवा चेहरा ऋतुराज सिन्हा को बड़ी जिम्मेदारी




नड्डा ने नई केंद्रीय टीम का किया एलान; बिहार से ऋतुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बनाये गए संगठनमें बिहार के राष्ट्रीय सचिव

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा फैसला

लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है.भाजपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई केंद्रीय टीम का ऐलान किया है.भाजपा  की नई टीम में कई बड़े चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. नई टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि बिहार से एक बार फिर ऋतुराज सिन्हा को राष्ट्रीय सचिव घोषित किया गया. इसके अलावा बिहार से किसी अन्य नेता को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. वहीं हरीश द्विवेदी, सुनील देवधर और विनोद सोनकर को सचिव पद से हटा दिया गया है. जबकि राधामोहन को भी इस बार जगह नहीं दी गई है.

दरअसल, नड्डा की नई टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आठ राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही, 13 राष्ट्रीय सचिव भी बनाए गए हैं. जिसमें डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे, रघुबर दास, बैजयंत जय पांडा, सरोज पाण्डेय, रेखा वर्मा, डी.के. अरुणा, एम. चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपेई, लता उसेंडी और तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.  वहीं, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुग, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बंदी और राधा मोहन अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. जबकि विजया राहटकर, सत्या कुमार, अरविंद मेनन, पंकजा मुंडे, नरेन्द्र सिंह रैना, डॉ. अल्का गुर्जर, अनुपम हाजरा, ओमप्रकाश धुर्वे, ऋतुराज सिन्हा, आशा लाकड़ा, कामख्या प्रसाद तासा, सुरेन्द्र सिंह नागर, अनिल अटोनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इसके अलावा बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बनाया गया है. वहीं, शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

मालूम हो कि, इससे पहले  शुक्रवार को  नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ लगभग चार घंटे लंबी बैठक की अध्यक्षता की. इसी बैठक के बाद ये लिस्ट जारी की गई है.  इस बैठक में नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव, एनडीए बैठक,  और पांच राज्यों में चुनावी लड़ाई सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई थी. साथ ही साथ  बैठक के दौरान, नड्डा ने पार्टी के “महाजन संपर्क अभियान” की प्रगति की समीक्षा की और केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनके दौरों और आउटरीच प्रयासों के बारे में जानकारी मांगी.

PNCDESK

By pnc

Related Post