एनडीआरएफ ने देसी टेक्निक से बचाई शिवम की जान

By pnc Jul 24, 2023 #NDRF #PATNA NOW #resque of child #SDRF




नालंदा में 150 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकला बच्चा

8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पाइप के सहारे निकाला गया

नालंदा में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के शिवम को निकाल लिया गया है. 8 घंटे तक लगातार चले रेस्क्यू के बाद बच्चे को पाइप के सहारे बाहर निकाला गया है. शिवम अभी होश में है. रेस्क्यू के बाद बच्चे को पावापुरी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवम रविवार सुबह करीब 9.30 बजे 150 फीट गहरे बोरवेल में खेलते-खेलते गिर गया था. करीब 12 बजे से एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर निकालने की कोशिश कर रही थी. 4 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीन से बोरवेल के बगल में रेस्क्यू के लिए गड्‌ढा किया जा रहा था.

रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही बिहार पुलिस की टीम बच्चे को निकालने का प्रयास कर रही थी. पानी पटाने वाली पाइप में एक हुक लगाकर उसे गड्ढे में डाला गया. इस हुक में कपड़ा  लपेटा गया था, ताकि बच्चे को कोई चोट न आए. यह पाइप बच्चे के दोनों पैर के बीच में फंसाया गया. जिसके बाद शिवम को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू टीम पहुंचने के साथ ही बोरवेल में कैमरा डालकर बच्चे के मोमेंट को रिकॉर्ड कर रही थी. उसके फुटजे में शिवम खड़ा दिखाई दे रहा था. बच्चा 60 फीट गहराई पर फंसा था. वो हाथ हिला रहा था. उसके नीचे पानी भी नजर आ रहा था. बच्चे की लगातार रोने की आवाज आ रही थी, परिजन उसे ढांढस दे रहे थी. मां की भी हालत अब भी खराब है. शिवम की दो बड़ी बहनें हैं. शिवम से छोटा एक भाई है. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिसने बोरिंग कराकर खुला छोड़ दिया, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमारी पहली प्राथमिकता बच्चे को बचाना था, जिसे बाहर निकाल लिया गया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post