केदारनाथ मंदिर में मोबाइल हुआ बैन

उत्तराखंड,17 जुलाई. अक्सर सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम का फोटो वहाँ पहुँचने वाले शिव भक्तों द्वारा हर मौसम में खींचा गया फ़ोटो वायरल रहता था जिसे देखकर ही वहाँ न जाने वाले भी नैसर्गिक स्वर्ग का आंनद उठाते थे लेकिन महादेव के भक्तों के लिए एक दुःखद खबर है कि अब वे चार धाम में शामिल केदारनाथ के दर्शन के समय मोबाईल का उपयोग नही कर पाएंगे. जिसकी वजह से सेल्फी और मन्दिर का फोटो नही ले पाएंगे क्योंकि मन्दिर में अब नो मोबाइल का फरमान जारी किया गया है.




दरअसल केदारनाथ मंदिर समिति ने अब मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद बाबा भोले भण्डारी की न तो अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में तस्वीरें ले सकेंगे और न ही वीडियो बना सकेंगे. मंदिर समिति के द्वारा यह फैसला एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर परिसर में विवादास्पद वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के बाद लिया गया है.

PNCB

Related Post