आरा,13 जुलाई. इस बार नेहरू युवा केंद्र ,भोजपुर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 जुलाई को नागरी प्रचारिणी में आयोजित होगा. नेहरू युवा केन्द्र की जिला प्रभारी निकिता ने बताया कि 15 जुलाई को होने वाले युवा उत्सव में पांच तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

पांच कैटेगरियों में पेंटिंग प्रतियोगिता ,फोटो वर्कशॉप प्रतियोगिता ,कविता लेखन प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को रखा गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दस सदस्यों का कोई भी नृत्य टोली भाग ले सकती है. सामूहिक प्रस्तुति में सिर्फ समूह को लोकनृत्य ही प्रस्तुत करना होगा अन्य तरह के नृत्यों की एंट्री नही है. साथ ही रिकॉर्डिंग गाना भी मान्य नहीं होगा. टोलियों को लाइव संगीत के साथ प्रस्तुति देनी होगी.




एक युवा एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और प्रतिभागी भोजपुर जिले का होना अनिवार्य है प्रतिभागी का उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच का होना चाहिए। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का थीम माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रस्तुत पंच प्रण है.

विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र , भोजपुर द्वारा नगद राशि का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा. अबतक विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए उक्त कार्यक्रम के लिए विभिन्न श्रेणियों में 200 युवा प्रतिभाग़ियों के सम्मिलित होने की सूचना है.

PNCB

Related Post