भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर दिखाये पोस्टर ,उठा ली कुर्सी, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग




मुख्यमंत्री जी.. क्या मजबूरी जो भ्रष्टाचार से समझौता किया -विजय सिन्हा

हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

स्पीकर ने वेल में कुर्सी उठाये भाजपा सदस्यों को चेतावनी दी

प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में भारी हंगामा

पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा क्या हुआ

बिहार विधानसभा मे प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्यों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भारी विरोध किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने विरोध किया. उन्होंने वेल में पहुंच तक तेजस्वी यादव को पोस्टर दिखाए. भाजपा के विधायक जोर जोर से तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. स्पीकर ने वेल में पोस्टर लहरा रहे भाजपा सदस्यों से पोस्टर लेने का आदेश मार्शल को दिया. स्पीकर ने वेल में कुर्सी उठाये भाजपा सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा आचरण करेंगे तो हमें कार्रवाई करने पर बाध्य होना पड़ेगा. हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया. दरअसल, लैंड फॉर जॉब केस में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भाजपा लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज विधानसभा में मौजूद सीएम नीतीश से पूछा कि कहां गया आपका जीरो टॉलरेंस की नीति, आपने भ्रष्टाचार से क्यों समझौता किया ? 

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि इतने कम उम्र में तेजस्वी यादव इतने संपत्ति के मालिक कैसे बने.., मैं आसन का सम्मान करता हूं, नेता विरोधी दल को बोलने की परंपरा रही है. पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा क्या हुआ… यहां मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं, जवाब दें. शिक्षकों को समान वेतन देने की बात कहने वाले आज क्यों मौन है,,, किसान सलाहकार आज पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं लाठी चार्ज हो रहा है. भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.मुख्यमंत्री जी आपके जीरो टॉलरेंस का क्या हुआ. आप तेजस्वी यादव को बगल में बिठाये हिए हैं. उन पर भ्रष्टाचार करने को लेकर चार्जशीट दाखिल किया गया है..क्यों नहीं इस्तीफा ले रहे.वहीं आशा कार्यकर्ताओं के लिए भाकपा माले के विधायकोण ने जम कर नारेबाजी की.

PNCDESK

By pnc

Related Post