बिहार विधानसभा में हंगामा, 2 बजे तक स्थगित
पटना, 11 जुलाई. देश में मॉनसून की बयार से कहीं मौसम का मिजाज ठंडा है तो कहीं आसमानी आफतों के सितम ने शहर से लेकर जिलों तक को पानी-पानी कर रखा है. लेकिन इन सबके बीच मॉनसून के इस मौसम में भी बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आलम यह है कि मानसून सत्र के दूसरे दिन ही सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विरोधी दलों का जोरदार हंगामा शुरू हो गया. हंगामा इतना जोरदार रहा कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष को 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
दरअसल आज की कार्यवाही शुरू होते हीं नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मोर्चा संभालते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करते हैं और सदन में 2018 में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि हम ‘3C’ के फॉर्मूले पर चलते हैं. क्राइम, करप्शन और कास्ट कन्युनिज्म से कोई समझौता नहीं करते हैं लेकिन आज ये तीनों ‘C’ कहां चले गये?
उन्होंने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि आप ही वो मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जीतन राम मांझी, आरएन सिंह, मंत्री मंजू वर्मा, कार्तिकेय सिंह और मंत्री मेवालाल चौधरी से इस्तीफा लिया था लेकिन अब क्या हो गया है जो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बचा रहे हैं. उनका इस्तीफा क्यों नही ले रहे हैं? उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तो चार्जशीटेड हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की बात को याद दिलाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार चार्जशीटेड व्यक्ति को मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं करना चाहिए. जबकि तेजस्वी यादव के सम्बंध में फैसला सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों के पीठ का है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज कुर्सी के लिए समझौता कर रहे हैं. सत्ता बचाने के लिए एक भ्रष्ट डिप्टी सीएम को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. बिहार की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बचा रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी के इस्तीफे तक सदन का बहिष्कार करने का एलान किया.
विपक्ष अपनी मांग को अड़ा हुआ है. वही इस दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जबतक तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं लेते हैं, तबतक सदन में बीजेपी सदन का बहिष्कार करती रहेगी.
PNCB