राजगीर मलमास मेला में नल से मिलेगा गंगाजल

श्रद्धालुओं को नल से मिलेगा गंगाजल
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट सिटी का निर्माण
तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं दिखी कहीं


बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर जाते ही एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसा कहा जाता है कि मुख्यमंत्री जब भी राजगीर जाते हैं तो बिहार की सियासत में कुछ न कुछ होता ही है.सीएम  नीतीश कुमार 18 जुलाई से शुरू हो रहे मलमास मेले की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को राजगीर पहुंचे. सीएम नीतीश मलमास मेला शुरू होने से पहले दूसरी बार तैयारियों का जायजा लेने राजगीर पहुंचे. इससे पहले 2 जून को वे राजगीर आए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राजगीर पहुंचकर सबसे पहले वैतरणी घाट गए. जहां उन्होंने वैतरणी नदी में की गई उड़ाही और बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया. इसके बाद ब्रह्म कुंड परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने बारीकी से किए गए कार्यों का निरीक्षण किया. ब्रह्मकुंड परिसर में सप्तधारा का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने गर्म पानी का सेवन भी किया. उन्होंने मलमास मेले के आधिकारिक वेबसाइट www.malmasmela.in का लोकार्पण भी किया.

नीतीश कुमार ने पूरे परिसर का घूम घूम कर जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. राजगीर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार गंगाजल पीने के लिए मिलेगा. जिसका शुभारंभ भी नीतीश कुमार ने ही किया था. राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार पीने के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जगह जगह पर गंगाजल के नल की व्यवस्था की गई है. आने वाले श्रद्धालुओं के किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है.

इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी एवं वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोधार  कराया गया है.मुख्यमंत्री ने मलमास मेले की स्वच्छता को लेकर सफाईकर्मियों को कार्य की शुरूआत करने के लिये हरी झंडी दिखायी.निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैतरणी धाम घाट पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं, ये बहुत महत्वपूर्ण स्थल है. यहां स्वच्छ जल के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई का प्रबंध बेहतर रखें और लगातार साफ-सफाई होता रहे इसे सुनिश्चित करायें.

मान्यता के अनुसार 1 महीने तक 33 कोटि देवी देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं. इसे लेकर देश के कोने-कोने से साधु संत शाही स्नान करने पहुंचते हैं. साधु संतों के रहने के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है. वहीं, राजगीर में एक ओर मलमास मेले को लेकर जहां होर्डिंग और बैनर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नजर आएं तो दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर कहीं नहीं दिखी.


राजगीर मलमास में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी और वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है. वही, जिला प्रशासन के द्वारा भी लगातार मलमास मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. डीएम शशांक शुभंकर भी प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी  मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी, पटना जिला के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, गया जिला के जिलाधिकारी त्यागराजन एस०एम०, नालंदा जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नालंदा जिला के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post