मरीज हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनारायण झा
गलत इलाज के लिए मांगा हर्जाना तो मिला निष्ठुर व्यवहार
मरीज के घर पर गुंडों की फौज भेज दी,सोशल वर्कर्स में आक्रोश
संजय मिश्र, दरभंगा
समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनारायण झा आज कैंसर ग्रस्त हैं. लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, अभी और खर्च होने शेष हैं. दरभंगा के अल्लपट्टी में प्रैक्टिस करने वाले ई एन टी चिकित्सक मनोज कुमार के यहां गला में परेशानी होने पर इलाज कराया. डाक्टर साहेब गैस का इलाज करते रहे दो महीने तक. दिक्कत जब अधिक हुई तो अन्य चिकित्सक से संपर्क किया तो जांच के बाद कैंसर के लक्षण दिखे. उसके बाद मरीज रामनारायन झा दिल्ली में इलाजरत हुए जहां पत्ता चला कि देर होने के कारण कैंसर ग्रस्त हो चुके हैं.
ये बातें मरीज ने इस संवाददाता से कही. इलाज़ के बाद मरीज ने डाक्टर मनोज कुमार से गुहार लगाई कि उनके गलत इलाज के कारण ये दशा हुई है. कृपया अद्यतन इलाज का ख़र्च वहन करें. मानवता को तिलांजलि दे मदद करने के बदले डाक्टर मनोज कुमार ने इनपर रंगदारी का मुकदमा कर दिया. इससे मन नहीं भरा तो मरीज के घर पर गुंडों की फौज भेज दी. मरीज के मुताबिक ये वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद है.सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों में डॉक्टर के इस व्यवहार पर आक्रोश है.
सामाजिक कार्यकर्ता और मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव उदय शंकर मिश्र ने गुरुवार को दरभंगा प्रशासन से निष्पक्ष अनुसंधान करा कर मरीज रामनारायन झा के साथ न्याय करने की मांग की है. उन्होंने दरभंगा के माफिया डॉक्टर्स के खिलाफ समाजिक बहिष्कार की लोगों से अपील की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मामले से जुड़े तमाम स्टेक होल्डर्स और नगर के संवेदनशील नागरिक रामनारायन झा को न्याय दिलाने के लिए आगे आएंगे.समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक का पक्ष लेने की कई बार कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका.