एसआईएस के राजेश रौशन, सुखलाल मार्डी को 25 साल पूरे करने पर मिला सम्मान




25 वर्ष के उल्लेखनीय योगदान देने के लिए एसआईएस कर्मचारी हुए सम्मानित

सुरक्षा सेवा प्रदाता कंपनी एसआईएस समूह ने सहयोगियों को किया सम्मानित

देश की अग्रणी निजी सुरक्षा एजेंसी एस आई एस लिमिटेड के द्वारा  प्रशासनिक कार्यालय, निशांत रिजेंसी, फ्रेजर रोड, पटना में कंपनी के प्रशासनिक कार्यालय के राजेश रौशन(25 वर्ष), सुखलाल मार्डी (25 वर्ष) एवं प्रियंका हुन्डेय (10 वर्ष), अजय कुमार (10 वर्ष) की सेवा करने के उपलक्ष्य में कंपनी के महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग के द्वारा सभी कर्मचारियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.

इसकी जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी सतीश राजू ने बताया की राजेश रौशन ने 25 वर्षों से प्रशासनिक कार्यालय में परिचायक की भूमिका कर्तव्य के साथ निभाया उसी तरह सुखलाल मार्डी ने भी 25 वर्षों से ईमानदारी पूर्वक सुरक्षा निरीक्षक की भूमिका को सफलतापूर्वक कार्य को निभाने का काम किया. इस अवसर पर क्रमशः प्रियंका हुंदे एवं अजय कुमार को दस वर्ष पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया. उक्त अवसर पर महाप्रबंधक  नीरज कुमार वर्मा ने सभी कर्मचारियों को उनकी ईमानदारी एवं सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों अपने कार्य और कर्तव्य निष्ठा से समाज में एक उदाहरण स्थापित करें. जिससे सभी के जीवन में खुशियाँ बनी रहें. उन्होंने एस आई एस के सभी सहयोगियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी.

एस आई एस में 25 वर्षो से सेवा दे रहे सुखलाल मार्डी ने कहा कि 25 साल कहीं भी काम करना बहुत बड़ी बात होती है और यह तभी संभव हो पाता है जब कम्पनी में पारिवारिक माहौल में हो. ऐसे माहौल में पता ही नहीं चलता है कि इतने साल कैसे गुजर गए . उन्होंने कम्पनी के सभी अधिकारियों और सहयोगियों से अपील करते हुए कहा की ईमानदारी बहुत कुछ देती है खुद को एक परिवार का हिस्सा समझ कर काम करें तो कोई काम मुश्किल नहीं होता. इस अवसर में मुख्य रूप से महाप्रबंधक अशोक प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक सिल्विया रुंगटा, वरीय प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा, रामेन्द्र नंदन सहाय, विकास रंजन,प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव,मधुरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post