बीजेपी ने तेज किया बिहार में चुनाव अभियान




तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने का लिया गया संकल्प

नेताओं ने नीतीश पर साधा निशाना

बिहार के बजट में 76 फीसदी सहयोग केंद्र का

संजय मिश्र,दरभंगा

तेईस जून 2023 को विपक्षी नेताओं के समागम के साथ ही बिहार में चुनावी बयार ने गति पकड़ी तो गुरुवार को लखीसराय में अमित शाह की रैली ने राजनीतिक मूड को गरमा दिया. शुक्रवार 30 जून 2023 को मिथिला के सांस्कृतिक केंद्र दरभंगा में बीजेपी नेताओं का जमघट हुआ. रैली चुनावी तपिश का अहसास करा गई. नेताओं ने एक सुर से दावा किया कि 2024 में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.

जिले के बहेड़ी स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में हुए जुटान और जनसभा में स्पष्ट संदेश दिया गया कि नीतीश के नेतृत्व में विपक्ष कितना भी गोलबंदी के लिए हाथ पांव मार ले, नरेंद्र मोदी ही पीएम पद के लिए आम आदमी की पसंद हैं. मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ सफल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रहे देशव्यापी कार्यक्रम के तहत ये आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे तथा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह शरीक हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि आजादी के बाद से देश एवं अधिकतर राज्यों में अधिकांश समय कांग्रेस का शासन रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विकास करने के बजाय देश को लूटने का काम किया है. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने 2014 में बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों सौंप कर देश को बर्बाद होने से बचा लिया.

उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अधिकांश देश जियो पॉलिटिक्स में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मानते हैं. उन्होंने तंज कसा कि पहले की सरकारें नेताओं के जेब भरने के लिए योजनाएं चलाती थीं, परंतु जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है भ्रष्टाचारियों का ठिकाना जेल हो गया है. भ्रष्टाचारियों पर हो रहे एक्शन से बौखलाकर विपक्षी पार्टी के नेता खुद को बचाने के लिए एक होने का विफल प्रयास कर रहे हैं. वे जान चुके हैं कि नरेंद्र मोदी देश की जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग करने वालों से पाई पाई का हिसाब लेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजना से जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं. आंकड़ों का सहारा लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राष्ट्र स्तर पर 3 करोड़ परिवारों तथा बिहार में 41 लाख परिवारों को पक्का मकान दिया गया है. वहीं प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपया सालाना का लाभ दिया जा रहा है.

वहीं बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कुल बजट का 76 प्रतिशत पैसा भारत सरकार दे रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मिथिला के विकास के प्रति काफी गंभीर है, परंतु राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के विकास विरोधी नीति के कारण बिहार में कई केंद्रीय परियोजना अटकी पड़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दरभंगा में एम्स, एयरपोर्ट, आईटी पार्क, कचरा निस्तारण प्लांट, विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे सड़क, कई नई रेल लाइन सहित दर्जनों विकास की परियोजना को वर्षों पहले स्वीकृति दे चुकी है, परंतु नीतीश कुमार द्वारा कई परियोजनाओं के लिए जमीन नही दिए जाने के कारण वह धरातल पर नहीं उतर पाया है.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में भारत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. बीस शहरों में मेट्रो की सुविधा पहुंच चुकी है. उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर कई हाई लेवल ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. कोविड के दौरान दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत 220 करोड़ से अधिक मुफ्त कोविड वैक्सीन का डोज दिया गया है.

दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विकास के अमृत काल के दौर से गुजर रहा है. पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, मोदी के शासन में यह दोगुना से भी अधिक 152 हो चुका है. वैसे ही 7 एम्स अब बढ़कर 22 एम्स तक पहुंच चुका है. मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 से बढ़कर 660 हो चुका है. एमबीबीएस की सीट 51348 से बढ़कर 101148 हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी प्रचंड बहुमत हासिल कर केंद्र की सत्ता में तीसरी बार सरकार बनाएगी.

जनसभा के संयोजक और हाल ही में मेगा इवेंट में बीजेपी का दामन थामने वाले संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि विपक्ष देश में नकारात्मक सियासत कर रहा है. इससे जनता ऊब चुकी है. हताश मनोभाव को आशा और भरोसे में तब्दील करने की चुनौती बीजेपी पर आन पड़ी है. इस जिम्मेदारी पर खड़ा उतरने की चुनौती है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि संयोग से बीजेपी में नेता नहीं होते, सब कार्यकर्त्ता की भूमिका में होते हैं.

कार्यक्रम के दौरान मधुबनी सांसद अशोक यादव, जिला अध्यक्ष जीवछ साहनी, विधायक संजय सरावगी, मुरारी मोहन झा, रामचंद्र प्रसाद, विधान पार्षद हरि साहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, अर्जुन सहनी, प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता, जिला महामंत्री सुजीत मलिक, ज्योति कृष्ण झा लवली, अश्वनी यादव, अरविंद ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष छोटे राजा, मणिकांत मिश्रा, ज्वाला चंद चौधरी, ललित यादव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह, कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा बालाजी, धन्यवाद ज्ञापन आईटीआई बहेरी के निदेशक अजय ठाकुर ने किया.

By pnc

Related Post