सृजन घोटाला के आरोपी अरुण कुमार ने पीएमसीएच में तोड़ा दम




2018 से बेउर जेल में थे बंद, इलाज के दौरान हुई मौत

जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच नहीं भेजा गया-परिजन

राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद कैदी और सृजन घोटाला के आरोपी अरुण कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई. देर रात इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में अरुण कुमार ने दम तोड़ दिया. अरुण कुमार के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पटना के बेउर जेल के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अरुण कुमार की मौत हुई है. परिजनों का यह मानना है कि पिछले 2 दिनों से अरुण कुमार की तबीयत जेल के अंदर खराब थी. बार-बार वे अपने इलाज के लिए कह रहे थे, लेकिन जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच नहीं भेजा गया.

शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनकी मौत जेल में ही हो गई थी. इसके बाद उन्हें पटना के पीएमसीएच भेजा गया. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर जेल प्रशासन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जेल प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया. अरुण कुमार भागलपुर में जिला कल्याण पदाधिकारी के पद पर आसीन थे. उसी वक्त सृजन घोटाला प्रकाश में आने के बाद सीबीआई ने उन्हें वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया था.

PNCDESK

By pnc

Related Post