बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया सरेंडर

21 जून को कोर्ट करेगी कार्रवाई




रांची, 17 जून. धोखाधड़ी के एक मामले में अपने ऊपर जारी वारंट को लेकर बॉलीवूड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शनिवार को झारखंड के रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया. अभिनेत्री द्वारा अपने आप को कोर्ट में सरेंडर करने के बाद माननीय न्यायालय ने अभिनेत्री को 21 जून को न्यायालय में सशरीर उपस्थित होने को कहा है. अपने जिस ग्लैमरस चेहरे के बदौलत अमीषा करोड़ो दिलों की धड़कन है उसे शनिवार को कपड़े से ढक कर वह राँची सिविल कोर्ट पहुँची. दरअसल रांची सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था, लेकिन जब अमीषा कोर्ट के आदेश पर हाजिर नही हुईं तो कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में हाजिर होना पड़ा.

मामला वर्ष 2017 का है. 2017 में अमीषा हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय सिंह से मिली, जहाँ मुलाकात के बात अमीषा ने अजय सिंह को फिल्मों में पैसा लगाने के लिए ऑफर दिया. अमीषा द्वारा इस ऑफर के बाद अजय सिंह ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किया. जब फ़िल्म नहीं बनी तो अजय सिंह ने अपना पैसा अभिनेत्री से वापस मांगा तो उन्होंने दो चेक दिया जो बाउंस कर गया. चेक बाउंस को लेकर अजय सिंह ने अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जिस मामले में अभिनेत्री सुर्खियों में आई और आज रांची कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया. सरेंडर के वक्त कोर्ट पहुंची अमीषा ने अपना पूरा चेहरा कपड़े से ढंक रखा था. साथ ही मीडिया से उन्होंने कुछ भी बात नहीं की.

कौन हैं अजय सिंह ?

अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. वे झारखंड के एक बड़े व्यवसायी हैं जिनका पैतृक निवास बिहार के भोजपुर जिले के बखोरापुर गाँव में है. 2018 में उन्होंने जिम्मी शेरगिल और माही गिल को लेकर “फैमिली और ठाकुरगंज” बनाई थी. वे इन दिनों बिहार के नावानगर में चालू होने वाले एथेनॉल कम्पनी को लेकर चर्चा में हैं. इसके जरिये वे युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देंगे.

PNCB

Related Post