मुख्य सचिव बोले- घायलों की संख्या बहुत ज्यादा
हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत
बालासोर के आसपास सभी अस्पताल अलर्ट पर
ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा है कि करीब 50 एंबुलेंसों ने सूचना दी है लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं. ओडिशा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और डेवलपमेंट कमिश्नर ने बताया है कि बालासोर और उसके आसपास के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलर्ट पर हैं. एससीबीएमसी को भी अलर्ट किया गया है. इसी के साथ एनडीआरएफ की 3 यूनिट, ओडीआरएएफ की 4 यूनिट और 60 एंबुलेंस जुटाई गई हैं.
हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. कई लोग घायल हुए हैं. 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया है. ओडिशा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और डेवलपमेंट कमिश्नर ने जानकारी दी है कि स्पेशल रिलीफ कमिश्नर के साथ वरिष्ठ अधिकारी हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल और डीजी फायर सर्विसेज को बहानगा में ट्रेन हादसे के बाद व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया है. ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती किया गया है.
PNCDESK