पांच चिकित्सक अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी. कैबिनेट की बैठक में कुल 23 महत्वपूर्ण प्रस्ताव की मंजूरी मिली है. मद्य निषेध के साथ-साथ जेलों के लिए बड़े स्तर पर बहाली होगी. कैबिनेट से पद के सृजन की स्वीकृति मिल गई. दोनों विभाग मिलाकर कुल 1456 पद को सृजित किया गया है.
मद्य निषेध सिपाही संवर्ग के कर्मियों का आवासन, अनुशासन एवं नियमित प्रशिक्षण के लिए पांच ग्रुप सेंटर (पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया एवं सहरसा) की स्थापना एवं मद्य निषेध के सफल कार्यान्वयन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 1218 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार के जेलों को सुदृढ़ बनाने के लिए 238 अतिरिक्त लिपिक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.पूर्णिया हवाई अड्डा पर नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति दी गई है. दरभंगा सैन्य हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन की स्वीकृति दी गई है.बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2018 को निरस्त करते हुए बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति दी गई है. पांच चिकित्सक को लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है.
PNCDESK