शिक्षक बहाली अपडेट: अपीयरिंग कैंडिडेट्स को भी मिलेगा मौका

By dnv md May 30, 2023 #Atul Prasad #bpsc #Tre 23

पटना।। बिहार लोक सेवा आयोग ने नयी विद्यालय अध्यापक नियमावली के तहत होने वाली पहली बहाली को लेकर बड़ी खुशखबरी उन अभ्यर्थियों को दी है जो इस वर्ष बीएड/डीएलएड परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं या जुलाई में सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. पटना में बीपीएससी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि शिक्षा विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के साथ सोमवार को हुई बैठक काफी सार्थक हुई. सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई. आयोग और विभाग में मतांतर नहीं है. अतुल प्रसाद ने कहा सभी मुद्दों पर चर्चा हो गई है कुछ मुद्दे जो थे उनको निर्णय विभाग को ही करना था. आयोग ने अपने विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है आज से कल तक में प्रेस नोट भेज दिया जाएगा.

अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक बहाली में CTET 2023 अपीयरिंग कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकेंगे. आवेदकों की एक और मांग थी कि जो अपीयरिंग कैंडिडेट्स हैं उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. इसलिए उनके लिए 31 अगस्त 2023 तक मौका दिया जायेगा, इसमें डीएलएड और बीएड दोनों के ही अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा लेकिन आयोग द्वारा मांगे जाने पर अपियारिंग आवेदकों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को दिखाना होगा. अतुल प्रसाद ने कहा कि मेन पेपर 150 की जगह 120 अंक का होगा, जबकि भाषा 100 नंबर का होगा, कटऑफ डेट 31 अगस्त 2023 होगा.




सिलेबस पर क्या बोले अतुल प्रसाद

Bpsc चेयरमैन ने बताया कि प्राइमरी टीचर के सिलेबस वही है, जो वो पढ़ाते हैं हालांकि कुछ बदलाव किए गए हैं. प्राथमिक विद्यालय के लिए एससीईआरटी का सिलेबस होगा, मेधा सूची मेन पेपर पर तैयार होगी, भाषा के प्राप्तांक पर मेधा सूची नहीं बनेगी. यानी एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा, मेन पेपर में 120 नंबर के प्रश्न होंगे.

सुनिए क्या बोले अतुल प्रसाद

अतुल प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं निगेटिव मार्किंग को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई मतांतर नहीं है, मेन पेपर में निगेटिव मार्किंग रहेगी. विज्ञापन 1-2 दिन में आ जाएगा लेकिन विज्ञापन जारी होने के करीब दो सप्ताह बाद आवेदकों को रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. अतुल प्रसाद ने कहा कि परिणाम को जारी करने में आयोग ज्यादा वक्त नहीं लेगा और 2 से 3 माह में परिणाम को जारी कर दिया जाएगा.

pncb

By dnv md

Related Post