जापान में सजा सात महाशक्तियों का महामंच




पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

जापान के हिरोशिमा शहर में दुनिया के अमीर देशों के संगठन ‘G7’ की बैठक 19 मई को शुरू हुई. प्रधानमंत्री मोदी लगातार चौथी बार इस संगठन की मीटिंग में बतौर गेस्ट शामिल हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया

PM Modi Meets Japan pm G7 Summit 2023

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार (19 मई) को जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने जापान और भारत की जी 7 और जी 20 की अध्यक्षता के तहत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बातचीत है.

इस बार जी7 में सबसे चुनौती वाला मुद्दा यूक्रेन रूस युद्ध है. हालांकि जानकारी के मुताबिक यूक्रेन रूस की जंग के अलावा भी जी 7 में कई अहम मुद्दों पर बात हो सकती है. दुनिया के 7 धनी देशों का ये संगठन 19 मई से लेकर 21 मई तक उसी हिरोशिमा शहर के सबसे शानदार होटल ग्रैंड प्रिंस में जी 7 समिट कर रहा है. इस बार जी7 का सबसे जरूरी मुद्दा यूक्रेन रूस युद्ध है.

यूक्रेन रूस की जंग को एक साल से बहुत ज्यादा समय हो गया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जी 7 में तीन जरूरी मुद्दों पर भी बात होने का अनुमान है. जैसे आतंकवाद, इकोनॉमी रिकवरी, यूनाइटेड नेशन स्ट्रेटजी. इसके अलावा महंगाई, क्लाइमेट चेंज और भविष्य में होनी पानी के संकट पर भी बात की जा सकती है.

19 मई को शुरू हुई ‘G7’ की बैठक
जापान के हिरोशिमा शहर में दुनिया के अमीर देशों के संगठन ‘G7’ की बैठक 19 मई को शुरू हुई.  इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चौथी बार इस संगठन की मीटिंग में बतौर गेस्ट शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले फुमियो से मुलाकात की और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने दुनिया को शांति का संदेश भी दिया.  इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया.

PNCDESK

By pnc

Related Post