दरभंगा लोकसभा सीट को लेकर आरजेडी की गतिविधियां हुई तेज

By pnc May 19, 2023




घात प्रतिघात ने बढ़ाया रोमांच

संजय मिश्र,दरभंगा
आरजेडी के नेताओं को लगने लगा है कि दरभंगा के राजनीतिक क्षितिज में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी का बीड़ा उठाना पड़ सकता है. इलाके के राजनीतिक पंडितों को आभास है कि दरभंगा लोक सभा सीट के लिए महागठबंधन रणनीति में बदलाव को तैयार हो जाए. खास तौर पर इस परिदृष्य की बुनियाद के लिए सत्तारूढ़ दल जेडीयू के दो कद्दावर नेताओं के बीच हाल में उपजे सर फुटौवल में देखा जा रहा है. इसका इल्म होते ही स्थानीय आरजेडी नेताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है और उनने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा ली है.

आरजेडी के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव जिले के ग्रामीण इलाकों का दौरा करने निकल पड़े हैं. खास रणनीति के तहत बड़ी सभाओं से परहेज है और पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर जनता को गोलबंद करने को कह रहे हैं. विभिन्न प्रकोष्टों की जिम्मेदारी ओढ़ने वाले नेताओं से कहा जा रहा है की पार्टी की तरफ से मिल सकने वाले किसी भी बड़ी चुनौती के लिए वे जमीन पर अपनी कवायद चुस्त दुरुस्त रखें. इसी के तहत जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव बुधवार को जिले के सदर प्रखंड के शीशों पश्चिमी पंचायत स्थित आरजेडी ( शिक्षक प्रकोष्ठ) के प्रमंडलीय प्रवक्ता मोहन यादव के निवास जा पहुंचे. जहां मोहन यादव के नेतृत्व में कार्यकताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता चन्द्र ठाकुर ने जिला अध्यक्ष को पाग और पार्टी का गमछा ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी. कार्यकर्ताओं से मंत्रना की गई. मौके पर उदयशंकर यादव ने जोर दिया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चाहत और निर्देश पर राज्य भर में समाजवादियों को एक मंच पर लाने पर फोकस करना है. कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया जा रहा कि हाल के चुनाव नतीजे इशारा कर रहे कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के रथ को रोका जा सकता है और बिहार इस प्रयास में आरजेडी ही सक्षम है.

युवा पीढ़ी … युवा शक्ति को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव प्रेरित करते हैं लिहाजा उनसे कदम से कदम मिलाकर चलने की जरुरत है. शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी ने सभी जिलों में संगठन के स्तर पर बड़ा बदलाव किया है और अधिकांश जिलों में संगठन की कमान युवा को सौंपी गई है. उदय शंकर यादव अपेक्षाकृत युवा हैं और पार्टी नेता बताते हैं कि इसी प्रयोग के तहत उन्हें जिम्मेवारी दी गई है.

आपको बता दें कि महीनों से संकेत मिल रहे थे कि दरभंगा लोक सभा सीट जेडीयू के कोटे में आएगा और मंत्री संजय झा को यहां से लड़ाया जाएगा. दरभंगा सीट पर जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी भी आंख गड़ाए बैठे हैं. संजय झा को टिकट मिल सकने की आहट से वे उबल पड़े और 13 मई को लहेरियासराय पोलो ग्राउंड में आयोजित सम्मिलन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के सामने ही उनके बागी तेवर खुल कर सामने आ गए. उनके समर्थक कार्यकर्त्ताओं ने इतना हंगामा किया कि ललन सिंह गुस्से में मंच से नीचे उतर आए. पार्टी की ऐसी भद्द पिटने के बाद से जिले के आरजेडी कार्यकर्ता बेहद रोमांचित हैं. आरजेडी की अचानक बढ़ी गतिविधियों को इस वाकए से जोड़ने के सवाल पर आरजेडी जिला अध्यक्ष ने बचने की कोशिश की. उदय शंकर यादव ने कहा कि पार्टी हर परिस्थिति के लिए तैयार है. बड़े नेता जो तय करेंगे उसका पालन होगा. फिलहाल ध्यान संगठन को एक्टिव मोड में रखने पर है. नजर इस बात पर है कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो जाए.

उधर कांग्रेस भी पीछे नहीं रहना चाहती. जेडीयू ने कांग्रेस रुझान वाली नगर निगम मेयर को अपने पाले में कर लिया तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रह चुके मदन मोहन झा नगर निगम उप मेयर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे गए. कहा गया कि आशीर्वाद देने गए थे.

By pnc

Related Post