प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के इलाज के लिए जारी हुआ टॉल फ्री नम्बर
पटना, 19 मई. प्रचंड गर्मी का दंश झेल रहे प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी का एलान शिक्षा विभाग ने कर दिया है. शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी का यह ऐलान आगामी 1 जून से 30 जून तक के लिए किया है. इस दौरान राज्य के सभी सरकारी स्कूलों बन्द रहेंगे. यह छुट्टी भीषण गर्मी से बचाव के लिए की गई गई ताकि बच्चों को गर्मी से किसी तरह की शारीरिक परेशानी न हो. सरकार की ओर से निकाले गए इस आदेश के बाद सरकार ने यह भी कहा है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान अगर कोई प्राथमिक स्कूल का बच्चा बीमार पड़ता है तो सरकार उसका इलाज करायेगी. गर्मी के दौरान बच्चों की इस सुविधा इसके लिए सरकार ने 104 टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है.
PNCB