रुपये नहीं देने पर गोलियों से छलनी करने की धमकी
राजधानी के पत्रकार नगर का मामला
राजधानी पटना में पहले व्यापारियों और डॉक्टरों को ही पैसों के लिए धमकी भरे कॉल आते थे लेकिन अब अधिवक्ताओं को भी पैसे मांगे जा रहे है. यह मामला पटना के पत्रकारनगर थाने से जुड़ा है, जहां हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को उनके फोन पर एक कॉल आई थी. जिसमें दूसरी तरफ से मुझसे 54 लाख रुपए की मांग की गई। पैसे नहीं देने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.
सांकेतिक फोटो
हाईकोर्ट अधिवक्ता प्रकाश रंजन पिता शशि भूषण ने बताया कि सिन्हा मार्बल, विजयनगर, कंकड़बाग में कार्यालय है। जहां मंगलवार को अपने कार्यालय में थे, तो दोपहर लगभग 12:35 बजे मेरे मो. नं. 9304717288 पर एक मोबाईल नं0 8327878507 से कॉल आया कि तुम प्रकाश रंजन वकील बोल रहे हो मैं संजय कुमार उर्फ संजय गोप उर्फ भोमा फतुहा से बोल रहा हूँ कि तुम बहुत रूपया कमाये हो 54,00,000/- (चौउन्न लाख) रुपए मुझे दो दिन के अंदर दे दो. वरना जब भी फतुहा आओगें तो मैं और मेरा साथी रणधीर कुमार उर्फ रणधिर यादव दोनों तुम्हें गोलियों से छल्लनी कर देंगे । धमकी देनेवालों ने बताया कि जिस तरह फतुहाँ हाई स्कुल में सम्मा यादव नोहटा, फतुहा की हत्या गोलियों से छल्लनी कर किये थे। मामले में अधिवक्ता प्रकाश रंजन ने पुलिस से धमकी देनेवालों पर कार्रवाई करने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है. वहीं पुलिस ने भी मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. भाजपा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो जिससे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके.